Placeholder canvas

6 और 20 अक्टूबर को अबूधाबी से भारत के इस शहर के लिए DIRECT FLIGHT की घोषणा, टिकट की बुकिंग भी शुरू

भारत सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 31 अक्टूबर 2020 तक जारी रखने की घोषणा करी है और प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित करेगी और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से भारत के अमृतसर के लिए सीधे उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से अमृतसर के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है और ये उड़ाने 6 अक्टूबर और 20 अक्टूबर मिशन वंदे भारत के तहत संचालित की जाएगी। ये उड़ान अबू धाबी से 6 अक्टूबर को 11:35 am रवाना होगी और 4:15pm पर अमृतसर पहुंचेगी। इस तरह ये उड़ान 20 अक्टूबर को भी संचालित की जाएंगी।

6 और 20 अक्टूबर को अबूधाबी से भारत के इस शहर के लिए DIRECT FLIGHT की घोषणा, टिकट की बुकिंग भी शुरू

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस, अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक की जा सकती है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: 6 और 20 अक्टूबर 2020 को अबू धाबी अमृतसर उड़ान भरें।टिकट खरीदे जा सकते थे हमारी वेबसाइट पर या कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस, अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक फोटो पोस्ट करके 6 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को संचालित की जाने वाली उड़ानों की जानकारी दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए और भारत से विदेशों के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।