Placeholder canvas

दुबई आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए Flydubai और Emirates तैयार, हुई ये घोषणा

कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द कर दी थी। ऐसे में तमाम प्रवासी लोग दूसरे देश में फंस गए हैं, हालांकि इसी बीच uae में लॉकडाउन खुल गया है। इसके साथ ही दुबई ने 7 जुलाई से अपने पर्यटन क्षेत्रों को टूरिस्टों के लिए खोलने की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ Emirates और Flydubai एयरलाइन्स ने भी एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद Flydubai एयरलाइन के प्रमुख ने कहा है कि सभी सुरक्षा उपायों के साथ Emirates और Flydubai एयरलाइन्स 7 जुलाई से दुबई आने वाले यात्रियों की सेवा के लिए तैयार हैं। वहीं एयरलाइंस के अध्यक्ष और अमीरात एयरलाइन एंड ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ Sheikh Ahmed bin Saeed Al Maktoum ने कहा कि दोनों एयरलाइन कंपनियों ने सभी यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी की है।

दुबई आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए Flydubai और Emirates तैयार, हुई ये घोषणा

इसी के साथ एमिरेट्स एयरलाइंस 10 अतिरिक्त शहरों के लिए उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा करी है , अभी एमिरेट्स एयरलाइंस 40 जगहों के लिए उड़ानें संचालित कर रहा है और जल्द ही और अधिक गंतव्य जोड़े जाएंगे।

वहीं Fly dubai ने महामारी के दौरान दुबई में फंसे 23,000 लोगों को उनके घरेलू देशों में वापस पहुंचाया है, जबकि इसकी कार्गो उड़ानों से दुबई और अन्य वैश्विक गंतव्यों के लिए आवश्यक सामान पहुंचाए गए हैं।

दुबई आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए Flydubai और Emirates तैयार, हुई ये घोषणा

शेख अहमद ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से, यूएई ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बहुत से उपायों को लागू किया है। हमारे देश ने अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के निर्देशों का बारीकी से पालन किया है। वहीं उन्होंने आंतरिक, मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित सभी मंत्रालयों का वायरस का मुकाबला करने के ठोस प्रयासों की भी सराहना की। आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना विर्सू से 4 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 91 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।