Placeholder canvas

Flydubai ने दुबई से इस देश के लिए नए उड़ानों की घोषणा, हर हफ्ते 4 फ्लाइट होंगी संचालित

कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था लेकिन हाल ही में UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है, जिसके बाद से UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच नए उड़ानों को लेकर flydubai एयरलाइन ने बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, कम लागत वाली flydubai एयरलाइन ने घोषणा की है कि वो 29 अक्टूबर से दुबई से मालदीप के लिए उड़ाने शुरू करेगी और ये सभी उड़ाने हर सप्ताह में चार बार दुबई से मालदीव की राजधानी के लिए संचालित की जाएगी।

Flydubai ने दुबई से इस देश के लिए नए उड़ानों की घोषणा, हर हफ्ते 4 फ्लाइट होंगी संचालित

जानकारी के अनुसार, एक तरफ की उड़ान में चार घंटे से थोड़ा अधिक समय लगेगा और टिकट की कीमत Dh1,595 होगी। वहीं ये सभी उड़ाने दुबई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10:35 बजे प्रस्थान करेंगी। वापसी की उड़ानें वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से माले में 11:30 बजे रवाना होंगी।

वहीं इस घोषणा को लेकर एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों के बीच इसकी मांग काफी ज्यादा है। वहीं ज्यादातर देशों ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध हटाना शुरू कर दिया है।

Flydubai ने दुबई से इस देश के लिए नए उड़ानों की घोषणा, हर हफ्ते 4 फ्लाइट होंगी संचालित

वहीं flydubai के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गित अल गित ने कहा, एक साथ काम करने से, यात्रा उद्योग के सभी हितधारकों की इस नए वातावरण में यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए भूमिका होती है, जिससे अधिक लोग आत्मविश्वास से यात्रा कर सकें। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने कार्यों में चुस्त बने हुए हैं और इस क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन के प्रवाह को आगे बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे और अधिक उड़ानें जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम आने वाले महीनों में यात्रा के इस नए तरीके के लिए तत्पर हैं।”

आपको बता दें, फ्लाईदुबई पहली बार 2013 में दुबई से मालदीव के लिए उड़ान भरी थी। इसने 2018 में फिर से सेवा का संचालन किया।