Placeholder canvas

Flydubai ने की घोषणा, 26 जनवरी से हर रोज दुबई से दोहा के लिए मिलेगी हवाई सेवा

flydubai एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा नई उड़ानों को लेकर है। दरअसल, flydubai एयरलाइन ने घोषणा करी है कि flydubai एयरलाइन 26 जनवरी से दुबई से दोहा के लिए फिर से उड़ानें शुरू करेगी और इस बार एयरलाइन दुबई और दोहा के बीच दोहरी दैनिक सेवा संचालित करेगी।

flydubai एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर इन उड़ानों को लेकर जानकारी दी है कि उड़ान FZ 001 विमान (B737-800) दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करेगा, टर्मिनल 2 सुबह 8:45 (यूएई समय) पर और दोहा, हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 9:00 बजे उतरेगा है। इस के साथ flydubai एयरलाइन ने ये भी जानकारी दी है कि 26 जनवरी से यात्रा नॉन-स्टॉप है और एक घंटे और 15 मिनट तक चलेगी।

Flydubai ने की घोषणा, 26 जनवरी से हर रोज दुबई से दोहा के लिए मिलेगी हवाई सेवा

वहीं दुबई से दोहा के लिए एक और उड़ान भी उसी दिन शाम 7:45 (यूएई समय) पर उपलब्ध है। इसी के साथ 18 जनवरी को, एयर अरबिया ने शारजाह और दोहा के बीच दैनिक उड़ानों का संचालन शुरू किया। यह संयुक्त अरब अमीरात से कतर तक की उड़ानों की घोषणा करने वाला पहला एयर वाहक है।

आपको बता दें,कोरोना वायरस की वजह से UAE समेत कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी दी थी। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं अब UAE ने हाल ही में अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही कई सारे ऑफर की भी पेशकश कर रही है।