Placeholder canvas

जब दुबई में हेलिकॉप्टर से ले जाया गया गोरिल्ला और बाघ की मूर्तियां, देखें ये शानदार वीडियो

दुबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि मरीना निवासियों ने दुबई की इमारतों के बीच विशालकाय गोरिल्ला और बाघ को देखा है। जिसके बाद से ये खबर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, रविवार को दुबई की इमारतों के बीच गोरिल्ला और बाघ की एक विशाल स्वर्ण मूर्तिकला हेलिकॉप्टर से झूलते हुए देखी गयी। जिसके बाद एक ने इस दृश्य का एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया और इसके बाद ये खबर चर्चा का विषय बन गयी।

माइक टाउनसेंड ने एक निवासी ने सोशल मीडिया पर इस मामले का विडियो जारी करते हुए बताया कि यह किंग कांग रविवार की सुबह अपनी खिड़की से उड़ रहा है।

जानकरी के अनुसार, ये दृश्य लगभग 7:30 बजे का है जब दुबई के असमान में इमारतों के बीच विशालकाय गोरिल्ला और बाघ को देखा गया है। यह विशाल मूर्तियां दुबई के मरीना होटल में खुले नए पूल क्लब और लाउंज को डेक करने के लिए पहुंचाई गईं है। वहीं इस बात की जानकारी नहीं मिली थी ये क्या है मूर्तियां किसके पास हैं और खान से आ रही है लेकिन अचानक से ऐसे उड़ते हुए विशालकाय गोरिल्ला और बाघ की मूर्तियां को देखन सभी के लिए आश्चर्यजनक था।

वहीं इन विशालकाय मूर्तियों को लेकर कर्मचारी सेलिन ने कहा “जब मैं मरीना मॉल के पिछले हिस्से में था तब मैंने विशालकाय मूर्तियों को हवा में उड़ते हुए देखा जो कई कभी आश्चर्यजनक था।  वहीं उ=इस शख्स ने ये भी कहा कि पहले मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। फिर मुझे लगा कि यह दुबई है और कुछ भी संभव है।”