Placeholder canvas

COVID-19: कुवैत में 18 अगस्त से होगी चौथे चरण की शुरूआत, बनाए गए कई नए नियम, जानें यहां

कुवैत देश में मंगलवार 18 अगस्त 2020 यानी कल के दिन से चौथा चरण की शुरूआत होने वाला है, जिसके तहत आम लोगों के फिर से दोबारा जिंदगी को पटरी पर लौटने के लिए कई दिशानिर्दश और नियम बतलाए हैं।

चौथे चरण के लिए कुछ तरह की जारी किए गए दिशानिर्देश

1. मजदूरों के बीच दो मीटर की दूरी होनी चाहिए 2. ऑफिस में काम करने वाले लोगों के डेस्क, कुर्सियों और बाकी के फर्नीचर्स के बीच में भी प्रायप्त दूरी होनी चाहिए। 3. रेस्ट रूम और धार्मिक स्थलों पर किसी तरह के सभा आयोजन को रोकना होगा। 4. काम करने वाली जगह पर खाना खाने पर रोक लगानी होगी  5. काम करने वाली जगहों पर हर समय कर्मचारियों को मास्क पहनकर रखना होगा। 6. दूसरे के कॉन्टेक्ट में आने लोगों को बचना होगा।

वहीं देश के रेस्टोरेंट और कैफे के लिए भी कुछ नियम बनाए गए है, जो कुछ इस तरह के है।

COVID-19: कुवैत में 18 अगस्त से होगी चौथे चरण की शुरूआत, बनाए गए कई नए नियम, जानें यहां

1. रेस्टोरेंट और फैफे में टेवल और बैठने वाले लोगों के बीच कम से कम 2 मीटर की दूसरी होनी चाहिए, इससे कम की दूरी मान्य नहीं होगा। 2. रेस्टोरेंट और कैफे में आने वाले लोगों का तापमान जांच करना जरूरी होगा। 3. इन जगहों पर आने वाले लोगों में से किसी भी शख्स का तापमान अगर 37.5 डिग्री से ज्यादा है तो उसकों बैंक में आने की इजाजत नहीं होगी।

4. इस्तेमाल किए गए प्रयोज्य उपकरण और औजारों की निरंतर सफाइ और सेनिटाइजेशन करनी जरूरी है। 5. काम के शुरू और खत्म होने में दिन में दो बार सफाई करना जरूरी है। कुवैत देश में मंगलवार 18 अगस्त 2020 यानी कल के दिन से चौथा चरण की शुरूआत होने वाला है, जिसके तहत फिर से दोबारा पहले जैसे जिन्दगी में लौटने पर बताए गए नियामों का अच्छी तरह से पालन करना होगा।

सार्वजनिक परिवहन के लिए बनाए गए दिशानिर्देश

COVID-19: कुवैत में 18 अगस्त से होगी चौथे चरण की शुरूआत, बनाए गए कई नए नियम, जानें यहां

1.चालक और यात्रियों को हर समय मास्क पहनना चाहिए। 2. ऐसे व्यक्ति को सवारी करना मना है जो मास्क नहीं पहनता है। 3. यात्री को social distancing को ध्यान में रखते हुए निर्धारित स्थान पर बैठना चाहिए।  4. समय-समय पर परिवहन के साधनों की/टा’णु रहित करना, उन सतहों पर ध्यान केंद्रित करना जो यात्री आमतौर पर छूते हैं।5. स्टेरिला’इज़र, नै’पकि’न और क/चरा बैग प्रदान करना जो परिवहन के अंदर निपटाए जा सकते हैं। 6. यात्री को अपने बैग और सामान खुद ले जाने के लिए कहना।

कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने अपने देश में 31 देशों के लोगों वापस आने पर बैन लगा दिया है। इन 31 देशों की लिस्ट में एक भारत भी शामिल है। हाल ही में कुवैत ने उनके देश में भारतीयों को वापस भारत भेजने के लिए वंदे भारत मिशन की वनसाइड फ्लाइट सर्विस को इजाजत दी है।