Placeholder canvas

कुवैत के इस रेस्तरां में चल रही है ‘फ्री फूड’ की स्कीम, जानें पूरा मामला

कुवैत से हाल ही में एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल खबर कुछ ऐसी है कि कुवैत में एक रेस्तरां के ऑनर और प्रवासी ने जरूरत मंद लोगों को फ्री में खाना खिलाने का फैसला लिया है। रेस्तरां के मालिक और प्रवासी निवासी की ये जोड़ी कुवैत में लगाए आंशिक लॉकडाउन की वजह से कोविड-19 के महामारी के दौर में देश के गरीब और जरूरत मंद लोगों के बीच में फ्री में अच्छा खाना बाट रहे है।

बता दें कि इन लोगों ने अपने रस्तेरां के बाहर एक लाइन लिखी है, जो कुछ इस तरह है- “सभी के लिए फ्री खाना जो इस तरह की खाना अफॉर्ड नहीं कर सकते है।” ये लाइन पढ़ने के बाद इस बात का पता चलता है कि दुनिया में आज भी इंसानियत जिंदा है। रेस्तरां के बाहर लिखी हुई ये लाइन कुवैत में रहने वाले लोगों के मानवीय पहलू को दर्शाती है।

कुवैत के इस रेस्तरां में चल रही है 'फ्री फूड' की स्कीम, जानें पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत का ये रस्तेरां ने सिर्फ देश में जरूरत मंद लोगों को खाना खिलाता है, बल्कि इसके अलावा ये रस्तेरां उन लोगों के घरों तक भी खाना पहुंचाता है जो अपनी किसी परेशानी की वजह से रस्तेरां नहीं आ सकते है।

वहीं हाल ही में खबर आई है कि कुवैत भी जल्द ही रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाला है। अल क़बास ने हाल ही में अपने एक विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया है कि उम्मीद की जा रही है, कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 34 प्रतिबंधित देशों सहित सभी देशों के लिए रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस जनवरी 2021 से फिर से शुरू करने वाले है। वहीं सूत्रों ने दैनिक को बताया कि देश में घरेलू कामगारों की वापसी और कुवैत के अंदर संस्थागत संगरोध सुविधा का आकलन करने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी आगे बढ़ेंगे।