Placeholder canvas

दुबई के शासक Sheikh Mohammed शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे सऊदी, इन विषयों पर होगी चर्चा

खाड़ी देशों का 41वां शिखर सम्‍मेलन GCC (Gulf Cooperation Council) 5 जनवरी को शुरू हो गया है। इस शिखर सम्मेलन में सभी अरब देशों के दिग्गज और प्रमुख नेता शामिल हैं। इस साल इस सम्मेलन की मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है। दुबई के शासक UAE के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम इस सम्मेल में शिरकत होने के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच गए हैं।

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्‍दुलअजीज अल सऊद ने शनिवार को खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव नायेफ फलाह अल हजरफ को सदस्‍य देशों के नेताओं को आमंत्रित करने का अनुरोध किया था। कोरोना महामारी के बीच इस शिखर सम्‍मेलन को खाड़ी देशों की एकता के रूप लक्षित किया गया है। इस बार शिखर सम्मेलन में कोविड-19 से निपटने और आर्थिक सुधारों पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि, GCC (Gulf Cooperation Council) सभी खाड़ी देशों का समूह है । इसके सदस्य देश बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात हैं। GCC 1.6 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ सबसे बड़े आर्थिक ब्लाकों में से एक है़।

परिषद के देश प्रतिवर्ष 609.5 बिलियन डॉलर का निर्यात करते हैं। यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्यातक समूह है। GCC के महासचिव डॉ नायेफ फलाह ने कहा कि शिखर सम्‍मेलन का 41वां संस्‍करण परिषद की एक नए अध्‍याय की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि, यह खाड़ी देशों की एकता और एकजुटता का प्रतीक है।