Placeholder canvas

आसमान से गिरी आ’फत: वाराणसी में बिजली गिरने से युवक की हुई मौ’त, दुबई में करता था काम

हाल ही में भारत के कुछ राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है और इस कारण बिजली गि’री और भारी बारि’श भी हुई। वहीं मंगलवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अचानक हुई बारिश के दौरान बिजली गि’रने से एक बड़ा हा’द’सा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आका’शीय बिजली गिर’ने से एक छात्रा और दुबई में काम करने वाले एक युवक की मौ’त हो गई। कपसेठी थाना के बेलवा गांव में तेज आं’धी और बारिश के समय के जयप्रकाश चौहान के कच्चे मकान की दीवार पर बिजली गि’री। वहीं बिजली गिरने के दौरान घर में खाना बना रही जयप्रकाश की 17 वर्षीय बेटी सुषमा चौहान की मौके पर ही मौ’त हो गई।

आसमान से गिरी आ'फत: वाराणसी में बिजली गिरने से युवक की हुई मौ'त, दुबई में करता था काम

सुषमा इंटर कालेज में पढ़ती थीं और चार भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटी थी। मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पेट पालने वाले जयप्रकाश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पाकर पुलिस ने छात्रा का शव पो’स्ट’मा’र्ट’म के लिए भिजवाया।

इसी के साथ लोहता थाना के मंगलपुर गांव में 35 वर्षीय शाकिर अली उर्फ गुड्डू अपनी छत पर टहल। रहा था। उस दौरान हल्की बा’रि’श हो रही थी। उसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली च’म’की और वह उसकी चपेट में आकर झु’ल’स गया।

आसमान से गिरी आ'फत: वाराणसी में बिजली गिरने से युवक की हुई मौ'त, दुबई में करता था काम

वहीं इस हा’द’से के बाद परिवार के लोग उसे लेकर हास्पिटल गए जहां पर डाक्टर ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शाकिर अली तीन साल के बेटे का पिता था। शाकिर की मौ’त के बाद उसकी पत्नी सरताज अली का रो-रो’क’र बु’रा हाल था। परिजनों ने बताया कि शाकिर दुबई में काम करता था। लॉकडाउन के बाद बीते साल वह घर आया तो वापस नहीं गया।

इसी के साथ इस मामले की सूचना जब पुलिस को दी गयी तब उस जगह राजस्व कर्मी दोनों के घर पहुंचे। राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना कर सरकारी नियमानुसार दोनों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।