Placeholder canvas

गहने खरीदने की कर रहें प्लानिंग तो पहले चेक कर लें आज की 10 ग्राम 22ct-24ct गोल्ड की कीमत

इस समय सभी देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच खबर है कि इस कोरोना कहर के बीच सोना-चांदी फिर महंगा हो गया है और ये सब कोरोना वायरस के कारण हो रहा है।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज औसतन 44,570 रुपये प्रति 10 ग्राम है, और 4,45,700 रुपये प्रति 100 ग्राम है। अगर आप 24 ग्राम कैरेट का 100 ग्राम सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 4,55,700 रुपये देने होंगे। 24 कैरेट सोने की कीमत का 10 ग्राम 45,570 रुपये है।

गहने खरीदने की कर रहें प्लानिंग तो पहले चेक कर लें आज की 10 ग्राम 22ct-24ct गोल्ड की कीमत

वहीं 1 अप्रैल से पहले सोना 44,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। इस दौरान चांदी 4,068 रुपए महंगी हुई है। 1 अप्रैल से पहले चांदी का भाव 62,862 रुपए किलो था। वहीं बाजार में सोना चांदी महंगा होने का कारण अस्थिरता या अनिश्चितता है।

जानकारी के अनुसार, अस्थिरता या अनिश्चितता का मतलब ये हैं कि इस कोरोना के माहौल के दौरान निवेशक शेयरों से पैसा निकालकर सोने में निवेश करते हैं। इससे भी सोने के दाम बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा बीते दिनों डॉलर रुपए के मुकाबले मजबूत होकर 74.75 रुपए पर पहुंच गया है। इससे भी सोना महंगा हुआ है।

गहने खरीदने की कर रहें प्लानिंग तो पहले चेक कर लें आज की 10 ग्राम 22ct-24ct गोल्ड की कीमत

वहीं इस परिवर्तन को लेकर पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन ने कहा है कि अभी जिस रफ्तार से देश में कोरोना फैल रहा है। ऐसे में सोना आने वाले 1-2 महीनो में 47 से 48 हजार तक पहुंच सकता है। वहीं, साल के अंत तक ये फिर 50 हजार तक जा सकता है। पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर अपने चरम पर थी, तब सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

आपको बता दें, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETF में भी पिछले महीने निवेश में बढ़ोतरी रही। डेटा के मुताबिक, मार्च में इन स्कीम्स में 662 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। फरवरी में 491 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।