Placeholder canvas

Kuwait में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के नए दाम

Kuwait Gold Rate Today: कुवैत में आज, 25 जनवरी को सोने के नए रेट्स जारी किए हैं। पिछले दिन के मुकाबले आज सोने के दाम में थोड़ी कमी देखने को मिली है। ऐसे में अगर प्रवासी या नागरिक सोने, गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले यहां सोने का ताजा भाव जरूर देख ले।

कुवैत में आज क्या चल रहा गोल्ड का रेट

Kuwait में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के नए दाम

मिली जानकारी के मुताबिक, आज, 25 जनवरी को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.90 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4426.67) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 17.35 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4290.66) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 15.66 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3872.72) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 13.43 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3321.24) चल रही है।

जानिए भारत में आज क्या चल रहा सोने का रेट

Kuwait में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के नए दाम

यूएई के अलावा अगर भारत में सोने ताजा भाव की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से सोने के रेट में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, हालांकि चांदी के दाम में थोड़ी कमी देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से लगातार सस्ती होकर 999 प्योरिटी वाली चांदी 64 हज़ार से नीचे आ गई है। आज 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 569 रुपये सस्ती होकर 63853 रुपये में बिक रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48689 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44779 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36664 रुपये है। वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28598 रुपये पहुंच गया है।

सोने की शुद्धता की पहचान कैसे करें

Kuwait में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के नए दाम

आपको दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, हालांकि 24 कैरेट सोने की जूलरी नहीं बन सकती है। ऐसे में ज्यादातर सोने के गहने बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का यूज करते हैं। मालूम हो कि 22 कैरेट सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है। दरअसल 22 कैरेट सोने के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है, ताकि गहने में मजबूती लाई जा सके।

जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं। अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।