Placeholder canvas

कुवैत में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

कुवैत में आज, 21 सितंबर को सोने के नए रेट्स जारी किए हैं। पिछले दिन के मुकाबले आज सोने के दाम में थोड़ी बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में अगर प्रवासी या नागरिक सोने, गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले यहां सोने का ताजा भाव जरूर देख ले।

जानिए कुवैत में क्या चल रहा गोल्ड का रेट

कुवैत में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

मिली जानकारी के मुताबिक, आज 21 सितंबर को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.07 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4288.05) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 16.65 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4159.14) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 14.93 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3752.95) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 12.80 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3215.43) चल रही है।

जानिए भारत में क्या चल रहा सोने का रेट

वहीं अगर भारत में सोने और चांदी के ताजा भाव की बात करें तो आज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी सोमवार की सुबह 999 शुद्धता वाले सोना के दाम में 125 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी आज 1,256 रुपये सस्ती हुई है, जिसका लेटेस्ट रेट 59875 रुपये प्रति किलो है।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

कुवैत में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

 

मालूम हो कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है।

अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं। इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है।