Placeholder canvas

DUBAI से आई FLIGHT में खाली सीट के नीचे मिला 51 लाख का सोना, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया जब्त..जांच जारी

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी AIU ने बुधवार को दुबई से आई एक फ्लाइट के अंदर खाली सीट के नीचे से 1 किलो सोना पकड़ा है। अमृतसर एयरपोर्ट पर जब्त किए गए इस सोने की कुल भारत में 50 लाख रूपए से भी ज्यादा बताया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट में इतना सारा सोना लेकर आने वाले पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही लोग इस मामले की पूरी जांच कर रहे है।

इसके अलावा वहीं दूसरी तरफ कोच्चि के कन्नूर के एयरपोर्ट पर भी एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 1.12 KG का सोना जब्त किया है। बताया जा रहा हैं कि कन्नूर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ये सोना UAE के शहर शारजाह से आई फ्लाइट में सवार एक पैसेंजर्स के पास से मिला है। इस पैसेंजर के पास 978.9 ग्राम सोना पकड़ा गया है। जिसकी कीमत 50, 42, 000 रूपए है। कोच्चि के कस्टम डिपार्टमेंट के बताए अनुसार इस पैसेंजर को गिरफ्ता कर लिया गया है, और इस मामले की जांच जारी है।

DUBAI से आई FLIGHT में खाली सीट के नीचे मिला 51 लाख का सोना, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया जब्त..जांच जारी

 

अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट में एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 1 KG सोने के बिस्किट बरामद किए है, सोने के इन बिस्किट्स को फ्लाइट की एक खाली सीट के नीचे ब्लैक कलर के टेप से चिपकाया गया था। कस्टम डिपार्टमेंट के कमिश्नर एस रंगा ने बताया था कि मंगलवार को 3:55 बजे दुभई से आई एक फ्लाइट में 50 लाख रूपए का सोना जब्त किया गया है इस मामले की अभी जांच हो रही है।

बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं कि UAE से भारत में फ्लाइट के जरिए से सोने की सम्गलिंग की जा रही है। पिछले कुछ दिनों कोच्चि एयरपोर्ट लगातार सोने की तस्करी खबरें आती रहती है।