Placeholder canvas

फ्लाइट के अचानक स्थगित होने से हवाई यात्रियों की बढी मुश्किलें!

कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने बीते दिन सोमवार को अचानक से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। कल रात 11 बजे से लेकर आने वाले 1 जनवरी 2021 तक इंटरनेशनल कमर्शल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। जिसके वजह से एयरपोर्ट पर कई सारे पैसेंजर्स भड़क उठे और चि’खने चि’ल्लाने लगे, इन यात्रियों में महिलाएं सबसे ज्यादा शामिल थी।

खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि कुवैत सरकार इस अचानक निलंबन में कार्गों फ्लाइट को भी रखा गया है। कुवैत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाली कई कार्गों फ्लाइट्स के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं इसके अलावा पैसेंजर्स के सामने आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए एयरपोर्ट पर DGCA के संचालन विभाग के डायरेक्टर मंसूर अल हाशमी वहीं मौजूद थे।

फ्लाइट के अचानक स्थगित होने से हवाई यात्रियों की बढी मुश्किलें!

वहीं कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर अब्दुल हादी अल – मैर ने अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि- “कुवैत के लिए फ्लाइट सफर पर इस तरह से अचानक रोकने के फैसले से मैं काफी हैरान हुआ हूं। इससे मुझे बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। क्योंकि फ्लाइट कल टेक ऑफ करने वाली थी। जिसके लिए मैने 50 दिनार की टिकट भी बुक कर लिया था।

लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद से इसकी कीमत 400 दीनार तक पहुंच गई है।” वहीं यात्रियों की कतार में शामिल महिलाए सरकार के इस अचानक रोक लगाने की वजह से एयरपोर्ट पर ही रोने लगीं। बता दें कि कुवैत सरकार ने फ्लाइटों पर ये रोक UK में सामने आए नए कोरोना स्ट्रेन की वजह से लगाई है।