Placeholder canvas

विदेश से भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए जारी हुए गाइडलाइंस, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विदेशों से भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों को अहम जानकारी दी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोरोना कहर के बीच विदेशों से भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है और इन गाइडलाइन्स के अनुसार, सभी विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों को इन सभी नियमों का पालन करना होगा और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

भारत आने वाले सभी यात्रियों के दिशानिर्देश

  1. भारत आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की self declartion फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट www.newdelhiairport.in पर सबमिट करना होंगा।
  2. इसी के साथ भारत आने वाले यात्रियों को www.newdelhiairport.in की वेबसाइट पर 14 दिन के क्वारंटाइन अंडरटेकिंग जमा करनी होगी।
  3. MoCA के अनुसार, भारत आने वाले यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की अनुमति मेडिकल इमरजेंसी, घर के सदस्य की मौत और pregnancy के मामलों में ही मिलेगी।
  4.  इसी के साथ भारत आने वाले यात्रियों को यात्रा से 96 घंटे पहले की गयी कोविड-19 की नेगेटिव की रिपोर्ट www.newdelhiairport.in की वेबसाइट पर सबमिट करनी होगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि भारत आने वाले सभी यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों की एक सूची।  इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 2 ट्वीट में 5 तस्वीर पोस्ट करके इन गाइडलाइन्स की जानकारी दी है।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दे रही है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत शुरु किया है और एयर बबल समझौते के तहत UAE के लिए उड़ाने संचलित कर रही है। और इन उड़ानों के जरिये विदेशों में फंसे ही लोग स्वदेश लौट रहे हैं।