Placeholder canvas

Gulf Air ने भारत के इन तीन जगहों के लिए नए उड़ानों की घोषणा, जानिए कब से शुरू होगी फ्लाइट सेवा

कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद इन देशों की एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच  बहरीन के राष्ट्रीय वाहक  गल्फ एयर ने भी एक घोषणा की है

बहरीन देश के राष्ट्रीय वाहक गल्फ एयर ने घोषणा करी है कि वह इस सप्ताह 14 सितम्बर से कोचीन और कालीकट के साथ अब तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) के लिए सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करेगा। इसी के साथ गल्फ एयर ने ये भी कहा है कि वो भारत के और भी जगहों के लिए भी जल्द ही उड़ाने शुरू करेगा।

जानकारी के अनुसार, ये उड़ाने बहरीन और भारत की सरकारों के बीच हुए हुए एयर बबल विशेष समझौते के आधार पर शुरू की गयी है। इस समय भारत सरकर ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचलित कर रही है।

गल्फ एयर 1960 से बहरीन और भारत के बीच सीधी उड़ानों का संचालन कर रही है और भारतीय शहरों का नेटवर्क हमेशा गल्फ एयर के वैश्विक नेटवर्क में महत्वपूर्ण रहा है। एयरलाइन वर्तमान में लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, मनीला, एथेंस, काहिरा, अबू धाबी, दुबई, कुवैत, पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर और कराची से उड़ानो का संचालन कर रही है वहीं अब गल्फ एयर भारत के 3 नई जगहों के लिए भी उड़ाने संचलित करेगी।

Gulf Air ने भारत के इन तीन जगहों के लिए नए उड़ानों की घोषणा, जानिए कब से शुरू होगी फ्लाइट सेवा

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकें के लिए अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।