Placeholder canvas

कुवैत में छह लोगों को किया गया गिरफ्तार, तांबे के तार चोरी करते समय पुलिस ने धर दबोचा

कुवैत से हाल ही में चौकां देने वाली नई घटना सामने आई है। दरअसल बात ये है कि देश के बिजली के ट्रांसफार्मर से कुछ लोगों ने असली तांबे की केबल तार को चुराया है। जिसके आरोप पर कुवैत पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अल अनबा न्यूज पेपर में छपी खबर के अनुसार, एक सुरक्षा सूत्र के बताया है कि खैरन आवासीय एरिया के पास कुछ  संदिग्ध लोगों को देखा गया था, जिसके बाद 39 साल की एक कुवैती नागरिक ने देश के आंतरिक मंत्रालय के संचालन पक्ष को फोन करके उन लोगों के बारे में बताया और उन्हें मौके पर बुलाया, जिसके बाद ही उन तांबा तार (copper cables )चोरों की गिरफ्तारी हुई है।

कुवैत में छह लोगों को किया गया गिरफ्तार, तांबे के तार चोरी करते समय पुलिस ने धर दबोचा

Nuwaiseeb पुलिस स्टेशन से तीन पुलिस ऑफिसर्स नागरिक के बताए गए जगह पर पहुंचे और वहां उस एरिया की खुदाई कर रहे कुछ लोगों को मौके पर धर दबोचा। इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन लोगों की गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें चोरी किया गया तांबा का तार मिला। इसके साथ ही पुलिस को उनकी गाड़ी में बिजली मंत्रालय से संबंधित 6 स्विच बोर्ड और 6 मीटर के केबल की तार मिली जिसे उन्होंने अब जब्त कर लिया है।

इन 6 लोगों के खिलाफ कुवैत की सरकारी प्रोपर्टी को चुराने का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इस वक्त में पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसके तहत पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही इन लोगों ने इससे पहले और कहां कहां पर इस तरह की चोरी की है।

बता दें कि कुवैत ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 32 देशों के लोगों को देश में आने पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके बाद इन 32 देशों के लोग कुवैत की यात्रा नहीं कर सकते हैं और कुवैत ने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया था। वहीं इस बीच इन मामले को लेकर कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है।