Placeholder canvas

यूएई में आज बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ ऐसा रहेगा तापमान का हाल

संयुक्त अरब अमीरात के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि संयुक्त अरब अमीरात के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

संयुक्त अरब अमीरात के मौसम को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) का कहना है कि शनिवार का दिन संयुक्त अरब अमीरात में धूल भरा होगा और साथ ही दिन गर्म रहेगा।

इसी के साथ मौसम ब्यूरो ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अबू धाबी में तापमान 42 डिग्री और दुबई में 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा और इस वजह यहां पर हल्की से मध्यम हवाएँ धूल और रेत उड़ाने का कारण बनेंगी।

यूएई में आज बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ ऐसा रहेगा तापमान का हाल

वहीं शनिवार की शाम और रविवार की सुबह, उमस बढेगी और इसी के सतह यहां पर धुंध और कोहरा बनने की संभावना है। एनसीएम के अनुसार, ये धुंध देश के उत्तर में तट से बनने की संभावना है। इसी के साथ उत्तर की ओर मध्यम और पश्चिम में अरब की खाड़ी में और थोड़ी सी मध्यम से ओमान की खाड़ी में होंगी।

इससे पहले एनसीएम ने शुकवार को मौसम को लेकर जानकारी दी थी कि शुक्रवार को यहाँ पर कोहरे और उमस का अनुमान है। वहीं मौसम ब्यूरो का कहना है कि इस हफ्ते की शुरुआत में आसमान में धूप और बादल दोनों की छाए रहेंगे। वहीं उन्होंने अबू धाबी में तापमान में भी बढ़ोतरी की भी जानकारी दी थी।

वहीं इससे पहले यूएई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। जिसके बाद NCM ने ड्राइवरों के लिए एक चेतावनी भी जारी की थी, जिसमें भारी बारिश के कारण कम दृश्यता के मामले में सावधानी बरतने को कहा था।

आपको बता दें, ये मौसम का बदलाव उस समय पर हो रहा है जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले इस कोरोना वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 64लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।