Placeholder canvas

अगर चाहते हैं UAE से भारत वापस आना, तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन; देखें STEP TO STEP पूरी प्रक्रिया

इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है और इस लॉकडाउन की वजह से कई भारतीय लोग संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए है। वहीं कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच देश में फंसे हुए जो लोग वापस अपने देश आना चाहते है उनके लिए भारतीय दूतावास ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट के माध्यम से डेटा संग्रह के विवरण की घोषणा की। वहीं इस पोस्ट में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आप यूएई से भारत वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

यूएई से भारत वापस आने के लिए ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

ये पंजीकरण पोर्टल ऑनलाइन है और इसलिए आप कही से इस लिंक पर जाकर भारत आने का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये रजिस्ट्रेशन यूएई में  किसी भी भारतीय व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है। STEP-1: भारत लौटने के लिए आपको संयुक्त अरब अमीरात से (www.indianembassyuae.gov.in) या (www.cgidubai.gov.in) लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं।

STEP-2: इस लिंक पर क्लिक करके आपको भारत में अपने घर के पते के पास के हवाई अड्डे का विकल्प चुनना होगा। इसी के साथ आपको वजह बतानी होगी कि आप किस वजह से स्वदेश लौटना चाहते हैं। STEP3- फॉर्म भर जाने के बाद आपको वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। STEP-4: इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और उसके आगर आपको रजिस्टर करने का धन्यवाद मेसेज आता है तो आवेदन हो गया है।

अगर चाहते हैं UAE से भारत वापस आना, तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन; देखें STEP TO STEP पूरी प्रक्रिया

 

यदि आपको फॉर्म भरने में सहायता की आवश्यकता है तो आप सहायता के लिए किसी भी सामुदायिक संगठन से संपर्क कर सकते हैं।आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 35 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से स्न्कर्मित हो चुके हैं।