Placeholder canvas

यूएई में भारतीय पासपोर्ट सेवाओं के लिए ऐसे करें आवेदन, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समेत आवश्यक दस्तावेज की डिटेल

कोरोना वायरस के कारण मचे कहर के बीच यूएई ने भारतीय पासपोर्ट सेवाओं को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। यूएई ने भारतीय पासपोर्ट रीन्यू करवाने के लिए और नया पासपोर्ट के लिए आवेदन करवाने वालों के लिए एक अहम जानकारी दी है। वहीं भारतीय पासपोर्ट संबधित काम करवाने के लिए आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना होगा।

ये पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध हैं

1.अगर आपको पासपोर्ट रीइशू, रीन्यू करवाने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

2.पासपोर्ट गुम हो गया हो या खराब हो गया तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय पासपोर्ट संबधित काम करवाने के लिए लेनी होगी अपॉइंटमेंट

यूएई में भारतीय पासपोर्ट सेवाओं के लिए ऐसे करें आवेदन, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समेत आवश्यक दस्तावेज की डिटेल

1.बीएलएस की वेबसाइट (https://blsindiavisa-uae.com/) पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। ताकि भीड़ से बचा जा सकें। 2. वहीं अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको सेंटर का सेलेक्ट करना होगा 3. वही इसके बाद आपको जो तारीख ठीक लगे उस तारीख का चयन करना होगा और इस तारीख के अनुसार आपको पासपोर्ट ऑफिस आने का समय दिया जाएगा। 4.बीएलएस केंद्र में अपनी अपॉइंटमेंट के समय से 10 मिनट पहले यहां पर पहुंचना होगा।

कैसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

1.वहीं इससे पहले आपको ‘पासपोर्ट सेवा’ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। आप (https://porta.5.passportindia.gov।in/Online/index.html)  पर आवेदन कर सकते हैं। 2.वहीं पंजीकरण करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए खाता बनाना होगा।

यूएई में भारतीय पासपोर्ट सेवाओं के लिए ऐसे करें आवेदन, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समेत आवश्यक दस्तावेज की डिटेल

3. लॉगिन करने के बाद आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आप आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लें, क्योंकि आपको बीएलएस में अपनी नियुक्ति के लिए इसकी आवश्यकता होगी। 4.वहीं अगर आप ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाते हैं तो आप बीएलएस केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं इसके लिए आपको Dh30 शुल्क देना होगा।

पासपोर्ट आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.ओरिजिनल पासपोर्ट की कॉपी और 2 फोटोग्राफ की जरूरत पड़ेगी। 2.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फोरोम और अमिरता की ID भी होनी चाहिए। 3.वहीं नाबालिग के पासपोर्ट के लिए माता-पिता पहचान के की जानकारी देनी होगी। 4.वहीं नाबालिग के पासपोर्ट के लिए आपको DH246 और एडल्ट के पासपोर्ट के लिए DH341 का भुगतान करना होगा।