Placeholder canvas

दुबई हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले गैर-दुबई निवासियों को पड़ेगी ICA की मंजूरी

कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए कई सारे नियम बनाए हैं। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

वहीं इस बीच विदेश से दुबई लौटने वाले यात्रियों को लिए एक बड़ी खबर सामने आई और यह खबर दुबई हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले गैर-दुबई निवासियों को लेकर है।

दरअसल, गैर-दुबई निवासियों को लेकर हाल ही में घोषणा हुई है कि दुबई इंटरनेशनल (DXB) से जारी निवास वीजा रखने वाले यात्रियों को देश में लौटने पर Federal Authority for Identity and Citizenship(ICA) से पूर्व-यात्रा की मंजूरी होनी चाहिए। इस बात की जानकारी बुधवार को दुबई एयरपोर्ट्स के प्रवक्ता ने दी है।

दुबई हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले गैर-दुबई निवासियों को पड़ेगी ICA की मंजूरी

खलीज टाइम्स के अनुसार, दुबई एयरपोर्ट्स के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि “नई यात्रा आवश्यकताओं के अनुसार, UAE रेजिडेंट वीजा रखने वाले यात्रियों को देश में वापस आने के लिए Federal Authority and Citizenship Authority  से अप्रूवल लेने की आवश्यकता होती है। हालांकि, दुबई निवास वीजा धारकों को अभी भी संयुक्त अरब अमीरात में वापस आने के लिए सामान्य निदेशालय और विदेश मामलों (GDRFA) से अनुमोदन की आवश्यकता होगी ।

इससे पहले दुबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये। इस दिशानिर्देश के अनुसार, दुबई की यात्रा करने वाले वीजाधारकों को GDRF की मंजूरी लेनी होगी। सभी यात्रियों को यात्रा के 96 घंटे पहले की गयी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी। वही ये नियम दुबई में दोनों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों डीएक्सबी और डीडब्ल्यूसी पर लागू होगा।

आपको बता दें, ये सभी कोरोना वायरस कि वजह से बनाए गये हैं इस कोरोन वायरस कि वजह से अभी तक ९ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही ३ करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। और इस वायरस कि वजह से ये सारे नियम बनाए गये हैं।