Placeholder canvas

अगर जाना चाहते हैं दुबई तो करना पड़ेगा Covid-19 DXB app को इंस्टाल, पड़ेगी जरूरत

ग्लोबल कोरोना वायरस महामारी के बीच 7 जुलाई से दुबई के विदेशी टूरिस्ट के लिए अपना बड़ा सा द्वार खोल दिया है। बता दें कि दुबई ने कुछ शर्तो के साथ अपने यहां पर टूरिस्ट को आने की इजाजत दे दी है।

हाल ही में सरकार ने कहा है कि 22 जून से दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को देश में वापस लाने के लिए अनुमती दी गई है। इसके अलावा 23 जून से UAE नागरिकों को दूसरे देशों में ट्रेवल करने की इजाजत दे देगा। अनोखी बात ये है कि दूसरे देशों से आने वाले हर एक निवासियों को एयरपोर्ट छोड़ने से पहले अपना पूरी डिटेल Covid-19 DXB app के अंदर ऑनलाइन दर्ज करवानी होगी। इस ऐप में लोगों को अपना सारे हैल्थ डिटेल भरना होगा।

अगर जाना चाहते हैं दुबई तो करना पड़ेगा Covid-19 DXB app को इंस्टाल, पड़ेगी जरूरत

Covid-19 DXB ऐप में देश के निवासियों को भरने होगें कुछ इस तरह के हेल्थ घोषणा पत्र

1. यूनाइटेड अरब अमीरात के रहने वाले निवासियों की वापसी के मामले पर मीडिया हाउस ने बताया कि दुबई आने के लिए सभी को इस ऐप्लिकेशन के प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा। 2. इस फैसले के तहत वीजा रखने वाले उन निवासियों को इजाजत दी गई हैं, जिन्होंने पहले ही किसी और एयरलाइन की फ्लाइट की टिकट बुक कर ली है। लेकिन इसके बाद उन्हें अपना ट्रेवल शुरू करने से पहले खुद को कोरोना वायरस नेगेटिव प्रुफ करना होगा।

अगर जाना चाहते हैं दुबई तो करना पड़ेगा Covid-19 DXB app को इंस्टाल, पड़ेगी जरूरत

3.इस काम के लिए देश के निवासियो को बाकायदा एक “हैल्थ मेनिफेस्टो” को भी भरना होगा। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय और एयरलाइन डिरेक्टरेट की इजाजत मिलने के बाद ही कोई ट्रेवल कर सकता है। 4. दुबई के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी निवासियों को कोरोना वायरस की जांच के लिए एक PCR टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। 5. वहीं दूसरे देशों से आने वाले हर एक निवासियों को एयरपोर्ट छोड़ने से पहले अपना पूरी डिटेल Covid-19 DXB स्मार्ट ऐप में ऑनलाइन एंटर करना होगा।