Placeholder canvas

UAE के अजमान में एक गैर-कानूनी तेल फैक्ट्री हुई सील,जुर्माना लगाकर DH20 मिलियन का ऑयल किया जब्त

यूएई के अजमान से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर एक तेल की फैक्ट्री है  जो कि नकली इंजन आयल बनती थी। जिसके बाद इस फैक्ट्री को सील कर दिया है साथ ही इस फैक्ट्री पर जुर्माना भी लगाया गया है।

अमीरात के आर्थिक विकास विभाग को इस तेल की फैक्ट्री को लेकर जानकरी दी है कि नियंत्रण और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक छानबीन में इस बात की पता चला है कि ये फैक्ट्री नकली आयल बनती थी जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय ट्रेडमार्क वाले तेल के 100,000 पैकेट जब्त किए गए थे जिनका अनुमानित मूल्य करीब DH20 मिलियन है। यह कारखाना अजमान के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है  वहीं अब इस तेल की फैक्ट्री को बंद कर दिया गया और इस पर जुर्माना भी लगाया गया है।

UAE के अजमान में एक गैर-कानूनी तेल फैक्ट्री हुई सील,जुर्माना लगाकर DH20 मिलियन का ऑयल किया जब्त

इस पूरे मामले पर आर्थिक पंजीकरण और नियंत्रण मामलों के सहायक महानिदेशक अब्दुल्ला अहमद अल्हमरानी ने कहा कि “हमारे जांच अभियानों का उद्देश्य उन गैर कानूनी कामों पर रोक लगाना है जो निवेशकों और ट्रेडमार्क मालिकों के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं, और उपभोक्ताओं को लूटते हैं। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर कहा  कि फैक्टरी में नकली इंजन ऑयल बनाया जाता था जो कि राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नही है और इससे उपभोक्ताओं का बहुत ही ज्यादा नुकसान भी होता है। जिसके बाद हम इस मामले की जाँच शुरू की वही इस जाँच में हमे इस तेल की फैक्ट्री को लेकर नकली इंजन ऑयल बनाने के बारे पता चला जिसके बाद हमने इस फैक्ट्री पर बड़ा जुर्माना लगाया है साथ ही इस फैक्ट्री को बंद भी कर दिया है।

वहीं वाणिज्यिक विरोधी धोखाधड़ी मामलों के प्रबंधक हसन अली अलशेही ने निवासियों से विभाग की वेबसाइट और ऐप पर किसी भी धोखाधड़ी के खिलाफ ‘धोखाधड़ी शिकायत अनुरोध’ पर शिकायत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी के साथ ऐसी कोई धोखाधड़ी हो वो विभाग की वेबसाइट और ऐप के जरिये शिकायत कर सकता है।