Placeholder canvas

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी COVID-19 टेस्ट को लेकर अहम जानकारी, दुबई और शारजाह से भारत आने वाले यात्री रखें इस बात का ध्यान

कोरोना कहर के बीच खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है साथ ही एयर बबल समझौते के तहत भी खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचलित की जा रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई और शारजाह से भारत की यात्रा करने वाले लोगों को एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई और शारजाह से भारत की यात्रा करने वाले लोगों को जानकारी दी है कि यात्रियों को COVID-19 PCR टेस्ट की जरुरत उन राज्यों की यात्रा करने को है जिन राज्यों ने प्रवेश के लिए COVID-19  रिपोर्ट को अनिवार्य की है। इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी COVID-19 टेस्ट को लेकर अहम जानकारी, दुबई और शारजाह से भारत आने वाले यात्री रखें इस बात का ध्यान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट किया है कि #FlyWithIX: यह जानें कि क्या आप दुबई या शारजाह से भारत की यात्रा कर रहे हैं! COVID-19 PCR टेस्ट केवल उन गंतव्य राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक है जिन्होंने प्रवेश के लिए परीक्षण रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है।

इस समय मिशन वंदे भारत का छठा चरण चरण चला रहा है जिसमे एयर इडिया एक्सप्रेस ने खाड़ी देशों के लिए कई उड़ानों की घोषणा कर चुकी है साथ ही एयर बबल समझोते के तहत भी एयर इंडिया एक्सप्रेस UAE के लिए उड़ाने संचालित कर रही है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह खाड़ी देशों में काम करने गये कई लाख लोगों की नौकरी चली गयी है जिसकी वजह से ये लोग वास स्वदेश लौटना चाहते हैं। वहीं अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध की वजह से इन लोगों को मिशन वंदे भारत के जरिये वापस लाया जा रहा है।