Placeholder canvas

दुबई में कोरोना से हुई UP के मऊ के युवक की मौ’त, प्राइवेट कंपनी में 20 साल से कर रहा था काम

UAE से एक और भारतीय कामगार की मौ’त की खबर सामने आई है। इस व्यक्ति की मौ’त कोरोना वायरस की वजह से ही हुई है। खबरों में बताया जा रहा हैं कि दुबई में म’रने वाला ये भारतीय शख्स पिछले 20 साल से दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था।

बता दें कि दुबई में कोरोना की चपेट में अपनी जान गं’वाने वाले ये व्यक्ति UP के मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदावा गांव के रहने वाले थे। इनकी उम्र मजह 55 साल की थी। इस अधेड़ उम्र के शख्स की दुबई में कोरोना वायरस की वजह से रविवार को मौ’त हो गई है।

दुबई में कोरोना से हुई UP के मऊ के युवक की मौ'त, प्राइवेट कंपनी में 20 साल से कर रहा था काम

दुबई से कुछ ऑफिसर्स ने फोन करके इनके परिवार वालों को इनके मौ’त की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनके मौ’त का कारण कोरोना वायरस इंफेक्शन है। परिवार वालों के बताए अनुसार 55 साल के ये कामगार पिछले 20 साल दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम किया करते थे। फिलहाल मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे परिवार का रो-रो’कर बुरा हाल है।

55 साल के इस भारतीय कामगार ने एक हफ्ते पहले ही अपने परिवार वालों को फोन कर के खुद को हुए कोरोना वायरस इंफेक्शन के बारे में पूरी जानकारी देते हुए ये बताया था कि वो अब आइसोलेट होने जा रहे है। वहीं एक हफ्ते बाद रविवार की दोपहर को उनके परिवार में फोन आता है। जिस पर उन्हें अपने घर के मुखिया की मौ’त की खबर मिलती है। दुबई में मरने वाले 55 साल के इस भारतीय ने अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी को अनाथ छोड़ कर चले गए है।