Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात में लोगों ने करी ईद-अल-फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

कोरोना कहर के बीच आज यूएई समेत खाड़ी देशों से ईद-अल –फ़ित्र के त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच ईद-अल –फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा करने की तस्वीरें सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार, UAE, सऊदी अरब, कुवैत, क़तर, ओमान समेत हर खाड़ी देशों में बुधवार को शवाल का चाँद देख लिया गया है जिसके बाद गुरुवार के दिन 13 मई को ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार मनाया जाएगा।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात में लोगों ने करी ईद-अल-फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

वहीं इस ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार के मौके पर दुबई, अबूधाबी संग पूरे अरब अमीरात के लोगों ने मस्जिदों में ईद-अल -फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा करी। वहीं इस दौरान मस्जिदों में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन भी किया गया।

इसी के साथ सऊदी अरब ने घोषणा करी थी कि देश भर की मस्जिदें गुरुवार को सख्त कोविड सुरक्षा नियमों के साथ ईद अल फित्र की नमाज की मेजबानी करेंगी। वहीं दुबई मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए दिशानिर्देश जारी करता है।

वहीं उपदेश सहित प्रार्थना की कुल अवधि 15 मिनट तक सीमित है। मस्जिदों और मुसल्लाह प्रार्थना के 15 मिनट पहले खुलेंगे और तुरंत बाद बंद हो जाएंगे।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात में लोगों ने करी ईद-अल-फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

 

आपको बता दें, पिछले बार की तरह इस बार का ईद का त्यौहार कोरोना कहर के बीच मनाया जा रहा है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये सभी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस वायरस से अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 15  करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इस बीच इस त्यौहार को लेकर यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुनिया भर के यूएई और मुसलमानों में सभी लोगों की कामना की है।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात में लोगों ने करी ईद-अल-फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

 

शेख मोहम्मद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “हम ईद अल फितर के दौरान हमें अल्लाह से आशीर्वाद देने और हमारे अच्छे काम को स्वीकार करने के लिए कहते हैं।  वहीं अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी राज्यों, यूएई के नेताओं और देश के लोगों को ईद अल फितर के अवसर पर बधाई दी है।

मालूम हो कि, इस साल रमजान 13 अप्रैल से शुरू हुए थे। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है। वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे भी खत्म हो जाते हैं।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात में लोगों ने करी ईद-अल-फ़ित्र त्यौहार की नमाज अदा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ईद-उल-फितर में मीठे पकवान (खासतौर पर सेंवईंयां) बनती हैं। लोग आपस में गले मिलकर अपने गिले-शिकवों को दूर करते हैं। घर आए मेहमानों की विदाई कुछ उपहार देकर की जाती है। इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है।