Placeholder canvas

Air India Express ने की हफ्ते में तीन दिन दिल्ली और कोयम्बटूर के बीच ऩई उड़ानों की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है।

वहीं अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बीच भारत सरकार घरलू उड़ाने शुरू कर दी है और देश की सभी एयरलाइन्स घरेलू उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली और कोयम्बटूर के बीच नई उड़ाने संचालित करने की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से कोयम्बटूर और कोयम्बटूर से दिल्ली के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ाने 27 मार्च 2021 तक संचालित की जाएंगी।

Air India Express ने की हफ्ते में तीन दिन दिल्ली और कोयम्बटूर के बीच ऩई उड़ानों की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार, 27 मार्च 2021 तक दिल्ली से कोयम्बटूर के लिए संचालित की जाने वाली उड़ाने एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX0014 फ्लाइट से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 9:55 पर रवाना होगी और 12:55 पर कोयम्बटूर पहुंचेगी। वहीं कोयम्बटूर से दिल्ली के लिए संचालित की जाने वाली उड़ाने एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX0015 फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोयम्बटूर से 2:05 पर रवाना होगी और 5:05 पर दिल्ली पहुंचेगी और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

Air India Express ने की हफ्ते में तीन दिन दिल्ली और कोयम्बटूर के बीच ऩई उड़ानों की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: # दिल्ली और # कोयम्बटूर हवाई जहाज को जोड़ना, 27 मार्च 2021 तक हमारी वेबसाइट पर उड़ानों में बुकिंग खुली हुई है आप कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं। इसी के साथ इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तसव्वर शेयर करके इन उड़ानों की जानकारी दी है।

आपको बता दें, इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।