Placeholder canvas

Breaking: भारत ने फिर बढ़ाई International Flights पर रोक, DGCA ने किया नई तारीख का ऐलान

कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने शेड्यूल अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब ये उड़ानें 31 अगस्त, 2021 तक निलंबित रहेगी। इस बात की जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए ने एक सर्कुलर जारी करके शुक्रवार को दी।

अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बाद न तो भारत से कोई उड़ान विदेश जाएगी और न ही किसी दूसरे देश से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में आएगी, हालांकि DGCA की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह रोक अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और उन उड़ानों पर लागू नहीं होगी जिन्हें DGCA की तरफ से इजाजत दी गई है. हालांकि कुछ चुने हुए रूट्स पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को इजाजत दी जा सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित की है, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो गया। वहीं इसके बाद डीजीसीए जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ एयर बबल समझौता के तहत भी उड़ान परिचालित किए जा रहे है।

भारत सरकार की तरफ से 27 देशों के साथ एयर बबल करार किया था, इसमें यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन, केन्या, भूटान और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं। दो देशों को बीच हुए एयर बबल करार के तहत देशों की एयरलाइंस की विशेष अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट दोनों देशों की क्षेत्र में उड़ान भर सकती हैं, लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण कई देशों इसे भी रोक दिया था।

Breaking: भारत ने फिर बढ़ाई International Flights पर रोक, DGCA ने किया नई तारीख का ऐलान

माना जा रहा है कि भारत से आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की वजह से लाखों प्रवासियों और कामगारों की मुश्किल बढ़ गई है। वो वापस अपने नौकरी पर जा नहीं पा रहे हैं, हालांकि माना जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती सुधरती है। एक बार फिर अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएगी।