Placeholder canvas

कोरोना काल में किसानों को मिली खुशखबरी, काशी से दुबई के लिए रवाना हुआ भारत का दशहरी आम

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया है और इस लॉकडाउन की वजह से सभी सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं इसी बीच भारत के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है।

दरअसल, कोरोना कहर के बीच बनारस का विश्व प्रसिद्ध लंगड़ा एवं दशहरी आम पहली बार दुबई भेजा गया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 3 टन बनारसी लंगड़ा एवं दशहरी आम के पहले खेप को हरी झंडी दिखाकर दुबई के लिए रवाना किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वाराणसी से 10 टन आम का दूसरा खेप भी भेजे जाने की तैयारी है और जल्द ही लंगड़ा एवं दशहरी आम लंदन भी भेजा जाएगा।

कोरोना काल में किसानों को मिली खुशखबरी, काशी से दुबई के लिए रवाना हुआ भारत का दशहरी आम

इसी के साथ कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दोगुना किए जाने की दिशा में बनारस से सब्जी तथा इसके बाद आज आम का विदेशों में निर्यात मील का पत्थर साबित होगा।

जानकारी के अनुसार ये आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गांव जयापुर की जया सीड्स प्रोडूसर कंपनी द्वारा राजातालाब भिखारीपुर गांव स्थित बगीचे से निर्यात किए गये हैं वहीं आम के किसान एवं बगीचे के मालिक शार्दुल विक्रम चौधरी ने बताया कि 45 हेक्टेयर में उनका बगीचा है। जिसमें चौसा, रामखेड़ा, लंगड़ा, दशहरी एवं सफेदा आदि प्रजाति के 545 आम के पेड़ हैं।इसी बीच उन्होंने अपने आम को विदेश निर्यात होने के अवसर पर कहा कि आज का दिन काशी के लिए इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा।

कोरोना काल में किसानों को मिली खुशखबरी, काशी से दुबई के लिए रवाना हुआ भारत का दशहरी आम

आपको बता दें, इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे है। इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 3 ल्कः से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही ५८ लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना काल में आम के निर्यात को बाहर देश भेजने से किसानो की आय दोगुनी हो सकती है।