Placeholder canvas

यात्री ने पूछा सवाल- हमारी नौकरी दांव पर लगी है.. Please भारत से यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करें, जानिए अमीरात ने क्या दिया जवाब

भारत से यूएई के लिए जाने वाली फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की वजह से बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार भारत में फंसे हुए हैं। इसकी वजह से वे वापस अपने काम पर लौट नहीं पा रहे है।

इसी बीच एक यात्री ने अमीरात एयरलाइंस ने ट्वीट कर सवाल किया, जिसमें उसने भारत से यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि, ‘प्लीज उड़ानें शुरू करें। हमारी नौकरी दांव पर लगी है। आप भारत से यूएई के लिए उड़ानें कब शुरू करेंगे।’

यात्री के पूछे सवाल पर अमीरात एयरलाइंस ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम 16 जुलाई को भारत से उड़ानें शुरू करेंगे, लेकिन, इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है। हमारा सुझाव है कि हमारे यात्रा अपडेट https://bit.ly/2IAU4tY पर नज़र रखें। किसी और चीज के लिए हमें मैसेज करें। धन्यवाद।

वहीं एक दूसरे यात्री ने भी यूएई के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने को लेकर सवाल किया, जिसमें उसने अमीरात एयरलाइंस से आग्रह करते हुए कहा कि भारत से उड़ान भरने वाली फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए। इस वक्त बड़ी संख्या में लोग अपने नौकरी और घर जाने का इंतजार कर रहे हैं। आपसे आग्रह है कि जल्द उड़ाने शुरू करें। इस वक्त भारत में कोरोना के केस भी काफी कम हो चुके हैं।

इस सवाल पर अमीरात एयरलाइन ने कहा कि नमस्ते Emsulaiiiiman, भारत से दुबई के लिए हमारी उड़ानें 15 जुलाई तक निलंबित हैं। यात्रा अपडेट और उड़ान उपलब्धता के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। जारी रखें।

गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि भारत के कुछ शहरों से दुबई के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो सकती हैं। कुछ यात्रा वेबसाइटों पर बुकिंग फिर से शुरू हो गई है। भारत से दुबई और अबू धाबी के लिए उड़ानें क्रमशः 15 जुलाई और 21 जुलाई को फिर से खुलने की उम्मीद है। इसको लेकर भारतीय विमानन कंपनियों के वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है। विस्‍तारा एयरवेज के अलावा इंडिगो एयरलाइन्‍स ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है।

यात्री ने पूछा सवाल- हमारी नौकरी दांव पर लगी है.. Please भारत से यूएई के लिए फ्लाइट शुरू करें, जानिए अमीरात ने क्या दिया जवाब

गल्फ न्यूज ने जानकारी दी है कि विस्तारा एयरवेज की दुबई से नई दिल्‍ली की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। वहीं यूएई की अमीरात एयरलाइऩ और फ्लाइ दुबई की फ्लाइट 16 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही एतिहाद एयरवेज अपनी उड़ान 22 जुलाई से शुरू करेंगे।

वहीं अबूधाबी ने ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई से भारतीय प्रवासियों को आने की अनुमति देगा। सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है ईद के बाद से भारत से उड़ान‍ फिर से शुरू हो सकती है।