Placeholder canvas

16 अगस्त से दिल्ली, मुंबई समेत भारत के इन 6 शहरों से संचालित होगी फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी नॉन स्टॉप लंदन की उड़ान

कोरोना की स्थिती में जैसे जैसे सुधार हो रहा है। कई देशों ने फिर अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अपने दरवाजें खोर दिए हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय एयर इंडिया ने भी लंदन के लिए नॅान स्टॅाप उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है। एयर इंडिया कंपनी की तरफ एलान किया गया है वो भारत से यूनाइटेड किंगडम 13 वीकली फ्लाइट्स चलाएगी।

मुंबई, दिल्ली समेत भारत के इन 6 शहरों से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी भारत के 6 प्रमुख शहर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलुरू, अमृतसर और कोच्चि से सप्ताह में 13 उड़ानें लंदन के लिए संचालित की जाएगी। कंपनी ने बताया कि एयर बबल सुविधाओं के तहत 16 अगस्त से ये वीकली उड़ानें भरी जाएंगी।

नहीं रहना होगा 10 दिन क्वारंटीन

16 अगस्त से दिल्ली, मुंबई समेत भारत के इन 6 शहरों से संचालित होगी फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी नॉन स्टॉप लंदन की उड़ान

यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि यूनाइटेड किंगडम ने भारत को रेड लिस्ट से हटाकर Amber लिस्ट में कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय यात्रियों को 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन से बचा जा सकेगा।

गौरतलब है कि यूके की रेड लिस्ट में भारत था, जिसकी वजह से ट्रेवल को लेकर सख्त नियमों का पालन किया जा रहा था, लेकिन Amber लिस्ट में आने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

लंदन जाने वाले यात्रियों के लिए जारी हुए गाइडलाइन

16 अगस्त से दिल्ली, मुंबई समेत भारत के इन 6 शहरों से संचालित होगी फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी नॉन स्टॉप लंदन की उड़ान

अगर आप भी भारत से यूनाइटेड किंगडम जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार जरूर नए गाइडलाइन पढ़ ले।गाइडलाइंस के मुताबिक , Amber लिस्ट में शामिल देश से यूके जाने वाले यात्रियों को 3 कोविड टेस्ट कराना होगा। सबसे पहली बार यात्री को उड़ान भरने से 3 दिन पहले टेस्ट कराना होगा, उसके बाद यूके पहुंचने के दिन या दूसरे दिन से पहले टेस्ट कराना होगा और तीसरी बार 8 दिन के बाद कराना होगा।

इसके साथ ही यात्रियों को 10 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा, हालांकि अगर आप यूके के नागरिक है और कोरोना टीका की पूरी खुराक ले चुके हैं तो आपको न तो होम क्वारंटीन की जरूरत होगी और न ही 3 कोरोना टेस्ट की भी जरूरत पड़ेगी।