Placeholder canvas

बीमार मां से मिलने दुबई से लौटा बेटा, क्वारंटाइन में मिली मौ’त की खबर;आखिरी बार देख भी नहीं सका

आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे जिसे सुनने के बाद आप ये कहने को मजबूर हो जाते हैं कि जिंदगी कभी अपने हाथों में नहीं होती है। ऐसा ही कुछ दुबई में काम करने वाले आमीर खान के साथ भी हुआ। अमीर दुबई से अपनी अच्छी- खासी नौकरी छोड़कर भारत लौटे थे, ताकि वो अपनी बीमार मां की सेवा करते हुए उनके साथ कुछ दिन के खास वक्त गुजार सके।

दुबई में अपना काम धाम छोड़कर दिल्ली आए आमिर खान को नियम के अनुसार 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में भेजा गया। लेकिन अपनी मां के साथ समय बीताने की जो आस लेकर आमिर दुबई से दिल्ली आए थे, उनकी वो आस हमेशा हमेशा के लिए टूट गई। क्योंकि इससे पहले की वो अपनी मां से मिलते, उनकी मां ने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया। आमिर को ये खबर क्वारंटाइन आसोलेशन में दी गई।

बीमार मां से मिलने दुबई से लौटा बेटा, क्वारंटाइन में मिली मौ'त की खबर;आखिरी बार देख भी नहीं सका

उनकी मां के मौत शानिवार को हुई थी। इसके बाद भी वो रविवार को हुए अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए रामपुर नहीं पहुंचे पाए। वैसे आमिर की क्वारंटाइन में रहने की अवधि जल्द ही खत्म होने वाली लेकिन इसके बाद भी उन्हें घर नहीं जाने दिया गया। काम के सिलसिले में 6 साल पहले दुबई गए आमिर ने बताया कि उनकी किस्मत ने जरा सा भी उनका साथ नहीं दिया। वो 13 मई को देश में वापस आए थे। उन्हें शनिवार को ही उनकी मां की मौत खबर मिली। रविवार को उन्हे उनकी मां के अंतिम संस्कार में भी नही जाने दिया गया।

बता दें कि रविवार को ही सरकार ने विदेश से आ रहे लोगों के लिए कुछ नई गाइडलाइंस जारी की थी। जिसके अनुसार दूसरे से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रखने के साथ साथ इस क्वारंटाइन को 7 – 7 दिनों दो हिस्सो में बाट दिया है। इसी के साथ सरकार ने कुछ स्पेशल कंडिशन में 14 दिन के क्वारंटाइन को घर में शिफ्ट करने की इजाजत दे दी है। आमिर ने कहा कि “मैने ऑफिसर्स को ये न्यूज भी दिखाई की सरकार ने गाइडलाइंस में संशोधन किया है।मुझे जाने की अनुमती दी जाए। मैं सारे एहतियाल रखूंगा, और में टेस्ट करवाने के लिए भी रेडी था। लेकिन इन सब को कोई फायदा नहीं हुआ।”