Placeholder canvas

दुबई में ये भारतीय रातों रात बन गया करोड़पति, लॉटरी में जीता 7.5 करोड़ रुपए; इस नेक इरादे के लिए करेंगे खर्च

जहां इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं भारत में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच एक भारतीय बिजनेसमैन की दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) ड्रॉ में लॉटरी लगी है और इस लॉटरी की वजह वो करोड़पति बन गए।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, जिस भारतीय बिजनेसमैन को लॉटरी लगी थी वो 43 वर्षीय राजन कुरियन है और वह मूल रूप से केरल राज्य के कोट्यम के हैं, वहीं उन्हें जो लॉटरी लगी है उसकी रकम एक मिलियन डॉलर यानी 7,55,43,000 रुपए है।

दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) ड्रॉ में लॉटरी लगने के बाद राजन ने कहा है कि वह जीत के लिए आभारी हैं, कोरोनोवायरस महामारी के साथ दुनिया में मौजूद निराशाजनक परिस्थितियों को देखते हुए। “मैं अपनी जीत का एक अच्छा हिस्सा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए रखूंगा। मैं जीत के साथ आभारी हूं लेकिन मुझे इसे उन लोगों को साझा करने की जरूरत है, जिन्हें इसकी जरूरत है और कुछ पैसा उनके व्यवसाय को बढ़ाने में जाएगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “पिछले कुछ महीने COVID-19 स्थिति के साथ कठिन रहे हैं,”

उन्होंने कहा कि “मेरा व्यवसाय एक ठहराव पर आ गया है। इस पैसे को अच्छे उपयोग के लिए रखा जाएगा। साथ ही राजन ने ये भी कहा कि वह कुछ पैसे अपने बच्चों के भविष्य के लिए भी बचाएंगे।

दुबई में ये भारतीय रातों रात बन गया करोड़पति, लॉटरी में जीता 7.5 करोड़ रुपए; इस नेक इरादे के लिए करेंगे खर्च

भारतीय बिजनेसमैन राजन कुरियन केरल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना बिजनेस करते हैं और पिछले साल अक्टूबर महीने से वो इस लॉटरी के टिकट्स खरीदते रहे हैं।

इसी के साथ बुधवार को DDF मिलेनियम मिलियनेयर और फिनसेट सरप्राइज प्रोमोशंस ने चार विजेताओं के नामों का भी ऐलान किया। इसमें कुवैत के रहने वाले फ़राज ख़ालिद को BMW MB50i xDrive (Adventurine Red) मिली है। वहीं जिनेवा में स्थित एक 51 वर्षीय स्विस नागरिक बॉक फेब्रिस ने रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई 5.5 522 एचपी (फ़ूजी व्हाइट) जीती और 39 वर्षीय मिस्र के प्रवासी उमर अबूशैदी ने भारतीय प्रमुख डार्कहॉर्स मोटरसाइकिल जीती। वहीं एक और भारतीय प्रवासी सैयद हाइड्रोज अब्दुल्ला बीएमडब्ल्यू आरआई 250 आरएस (ऑस्टिन येलो) मोटरसाइकिल जीती है।