Placeholder canvas

दुबई में रह रहे भारतीय कामगारों के लिए आयी खुशखबरी, दूतावास की तरफ से लिया गया बड़ा फैसला

दुबई से हाल ही में भारतीय कामगारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल खबर ये है कि दुबई में अब भारतीय कामगारों के लिए हर महीने भारतीय महावाणिज्य दूतावास की तरफ से उनके आवास परिसरों में जलपान का आयोजन करेगा।

दुबई में काउंसलेट जनरल ऑफ इंडियन कम्यूनिटी की तरफ से की गई एक नई पहल के तहत आने वाले नए साल 2021 के 1 जनवरी से दुबई में रहने वाले भारतीय कामगारों के लिए हर महीने उनके हाउस कैम्पस में जलपान का आयोजन किया जाएगा।

दुबई में रह रहे भारतीय कामगारों के लिए आयी खुशखबरी, दूतावास की तरफ से लिया गया बड़ा फैसला

इस बात की जानकारी देते हुए हाल ही में दुबई इंडियन एम्बेसी ने कहा कि महावाणिज्य दूत के साथ जलपान’ संयुक्त अब अमीरात में भारतीयों की मदद करने वाले प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र के सहयोग से किया जाएगा बता दें कि बहुत ही जल्द इंडियन एम्बेंसी यूनाइटेड अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों लोगों की मदद करने वाले ओवरसीज इंडियन असिस्टेंस सेंटर के साथ कॉलेब्रेट कर सकती है।

खाड़ी देशों की पॉपुलर न्यूज वेबसाइट गल्फ न्यूज ने सोमवार के दिन अपनी एक न्यूज में बताया है कि यह प्रोग्राम भारतीय कामगारों में वित्तीय साक्षरता, योजना, नए कौशल सीखने जैसे मुद्दों पर आधारित रहने वाली है। इस खबर में इस बात की भी जानकारी दी गई कि काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित किया जाने वाला पहला जलपान प्रोग्राम दुबई में लार्सन एंड टुब्रो के हाउस कैम्पस में शुक्रवार के दिन नए साल के मौके पर होगा।

दुबई में रह रहे भारतीय कामगारों के लिए आयी खुशखबरी, दूतावास की तरफ से लिया गया बड़ा फैसला

कम्यूनिटी की ओर से इस पहल के तहत दुबई में भारत के काउंसलेट जनरल डॉ. अमन पुरी हर महीने देश के एक कामगार सेंटर का दौरा करेंगे। डॉ.अमन पुरी ने मीडिया से इस जलपान के बारे में बात करते हुए से कहा कि “हम भारतीय कामगारों ये एहसास करवाना चाहते हैं कि वो अपने ही घर पर हैं और उनके देश की कमर्शल एम्बेसी को उनकी चिंता और फिक्र हैं।”