Placeholder canvas

मिशन वंदे भारत को लेकर अमीरात में फंसे हुए लोगों से भारतीय दूतावास ने की ये बड़ी अपील

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कई भारतीय लोग खाड़ी देशों में फंसे हुए हैं और भारत सरकार इन सभी लोगों को मिशन वंदे भारत के जरिये भारत वापस ला रही है। वहीं इस मिशन को लेकर दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने लोगों से एक बड़ी अपील की है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, इस मिशन के चलते पिछले कुछ दिनों से खाड़ी देशों में काम करने वाले हजारों कामगार वापस आपने देश जाने के लिए भारतीय दूतावास के बाहर खड़े हो रखे हैं। ऐसे में अब दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने इन लोगों से अपील की है।

भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने की ये अपील

दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने एक विडियो सन्देश में कि  “मैं देखता हूं कि बहुत से कामगार अभी भी इस उम्मीद में काम कर रहे हैं कि उन्हें यहाँ इंडियन एम्बेसी से टिकट मिलेगा। यह सच नहीं है। वाणिज्य दूतावास उन लोगों से फॉर्म स्वीकार कर रहा है, जिनका भारत जाना बहुत ही जरुरी है।” फिलहाल वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रहे हैं।

मिशन वंदे भारत को लेकर अमीरात में फंसे हुए लोगों से भारतीय दूतावास ने की ये बड़ी अपील

भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने ये भी कहा कि “हम इस प्रयास को जारी रखेंगे और हम अपना सर्वश्रेष्ठ सेवा देने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने भारतीयों से केवल फोन या ईमेल के माध्यम से मिशन से जुड़ने का आग्रह किया। इसके साथ ही महावाणिज्य दूत विपुल ने कहा कि “हम यहां आने वाले सभी लोगों के दर्द और पीड़ा को समझते हैं, जो अभी भी भारत वापस जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कृपया धैर्य रखें। अधिक उड़ानें आ रही हैं और तब लोग भारत लौटने में सक्षम होंगे। ”

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वाणिज्य दूतावास के परिसर में एकत्र होना कानून और सामाजिक तौर पर ठीक नहीं है। सभी को COVID-19 के मद्देनजर सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही गर्मी में भी, लोगों को बाहर नहीं खड़ा होना चाहिए।

ईद के अगले दिन दूतावास पर एकत्रित हुए थे 4,000 लोग

मिशन वंदे भारत को लेकर अमीरात में फंसे हुए लोगों से भारतीय दूतावास ने की ये बड़ी अपील

विपुल ने गल्फ न्यूज को ये बताया कि  “लगभग 1,500 से 2,000 लोग इन दिनों वाणिज्य दूतावास आ रहे हैं। ईद की छुट्टियों के अगले दिन, लगभग 4,000 लोग थे। वहीं विपुल ने जोर देकर कहा कि प्रत्यावर्तन के लिए यात्रियों को उन लोगों में से चुना जाता है जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। आपको बता दें, खाड़ी देशों से वापस आने वाले लोगों में सबसे पहले श्रमिकों, गर्भवती महिलाओं, चिकित्सकीय आपात स्थिति वाले लोगों, को पहले स्वदेश भेजेगी। वहीं इन दिनों श्रमिकों को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।

जानें कैसे करें भारतीय वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क  

टोल फ्री हेल्पलाइन: 800 46342, 24×7 आपातकालीन नंबर: 0543090575, 0565463903, ई-मेल: (cons2.dubai@mea.gov.in)