Placeholder canvas

दुबई में भारतीय दंपति की हुई अनूठी शादी, मेहमान इस तरह समारोह में हुए शामिल

कोरोना वायरस महामारी के चलते दुबई में रहने वाले एक भारतीय कपल ने अपनी शादी में एक अनोखे तरीका से मेहमान नबाजी की है। उन्होंने अपने घर के बाहर अपने परिवार और दोस्तों के लिए ड्राइव – बाय वेडिंग फंक्शन रखा है।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के कहे मुताबिक, केरल के रहने वाले मुहम्मद जजीम और अल्मास अहमद ने पहले निकाह किया था। जिसके बाद फिर ये दुल्हा और दुल्हन घर के बाहर फूलो से बने आर्चे के नीचे खड़े हो गए है। ऐसे में उनके सभी रिश्तेदार और दोस्त जो शादी का हिस्सा नहीं बन सके थे।उनके लिए घर से बाहर सोशल डिस्टेंसिंग वाला रिसेप्शन रखा गया था।

दुबई में भारतीय दंपति की हुई अनूठी शादी, मेहमान इस तरह समारोह में हुए शामिल

इसके अंतर्गत उनके दोस्त और करीबी घर के बाहर दो मिनट के लिए अपनी कार को रोक कर उन्हें बधाई देते थे। इसके साथ कुछ तस्वीरें खिंचवा कर करके चले जाते थे। जजीम के हवाले से खलीज टाइम्स ने बताया नियम आसान थे, और हमने एक वीडियो इंविटेशन के जरिए अपने सभी मेहमानों को इस खास रिसेप्शन के बारे में बताया गया था।

इस रिसेप्शन पार्टी में आने वाले मेहमान कार ड्राइव करके आते थे और कुछ मिनट रूककर फोटो क्लिक कर फिर कार को ड्राइव करके चले जाते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मेहमानों से कहा कि वो कार से न उतरे…और ऐसा इसलिए क्योंकि हम चाहते थे कि बिना वजह ट्रैफिक हो।

बता दें कि जजीम एमिरेट्स एयरलाइन में एयरोनॉटिकल इंजीनियर के तौर पर काम करते है। अपनी इस अनोखी मेहमान नावजी के बारे में बात करते हुए जजीम ने आगे कहा कि उनके माता-पिता और कई रिश्तेदार बुजुर्ग हैं, इसलिए वो बड़ा फक्शन नहीं करना चाहते थे। हालांकि दुबाई सरकार ने शहर में किसी तरह का पब्लिक फक्शन का अयोजन करने के लिए मना किया है। लेकिन इस फक्शंन आयोजन करने के लिए दुबाई सरकार ने अनुमति दे दी है, फिर भी इस कपल ने ड्राइव – बॉय रिसेप्शन करना बेहतर तरीका समझा थी।