Placeholder canvas

पैसा कमाने दुबई गई मीनू का श’व लौटा भारत, पार्थिव शरीर देख बूढ़ी मां का कलेजा फटा

दुबई से एक भारतीय बेटी का पा’र्थिव शरीर स्वदेश लौटा है। दरअसल, दुबई में पिछले महीने काम करने गयी एक भारतीय बेटी के परिवार को उनकी बेटी की मौ’त की सूचना मिली और अब उस लड़की का पा’र्थिव शरीर स्वदेश लौटा है।

जानकारी के अनुसार, भारत के पंजपीर में रहने वाली मीनू नाम की एक युवती घर की गरीबी दूर करने के लिए विदेश चली गयी और यहां पर इस युवती को ब्यूटी पार्लर में काम करने का मौका मिला था लेकिन हाल ही में इस युवती की मौ’त हो गयी। वहीं मीनू ने जब दुबई से काम करना शुरू किया तब वो वहां बी’मार पड़ गई। वहीं उसकी त’बीयत खराब होती गई और फिर मौ’त हो गई। हालांकि मौ’त के स्पष्ट कारण नहीं पता चला पाया।

वहीं मीनू की मौ’त के बाद दुबई स्थित भारतीय कांसूलेट ने सरबत दा भला चैरिटेबल सोसाइटी से संपर्क किया और जालंधर में युवती के परिवार की खोजबीन में मदद मांगी।

सोसाइटी के परमजीत सिंह ने बताया कि पड़ताल करने पर पता चला मीनू के घर में उसकी बूढ़ी मां के अलावा कोई नहीं है। जिसके बाद सरबत दा भला सोसाइटी की मदद से मीनू का श’व दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया और वहां से फिर जालंधर भेजा गया। वहीं मीनू का श’व देखकर बूढ़ी मां समेत उनके रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

इसके बाद बुधवार को किशनपुरा श्मशानघाट में अंतिम सं’स्कार कर दिया गया। इस मौके पर भी सरबत दा भला सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने मीनू के परिवार की आर्थिक मदद भी की है। वहीं मीनू की मौ’त ही लेकर अमरजोत सिंह ने कहा कि मां ने बताया कि मीनू एक महीना पहले ही दुबई गई थी और वहां पहुंचने के कुछ दिन बाद ही बी’मार हो गई थी। मीनू को वहां लाने वाले उसका इलाज करवाने के बजाए बकाया राशि मांगने लगे। अं’तिम समय में उसे नाजुक हालत में अस्पताल दाखिला करवाया गया और जहां उसकी मौ’त हो गई। जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर को स्वदेश लाया गया।