Placeholder canvas

इंडियन एम्बेसी ने की UAE से भारत के 18 जगहों के उड़ानों की टिकट बुकिंग की घोषणा, ऐसे करें टिकेट बुक

कोरोना कहर के बीच भारत सरकर ने खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया था। वहीं इस बीच इस मिशन को लेकर दुबई में स्थित इंडियन एम्बेसी ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, वंदे भारत मिशन के सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2020 के बीच UAE से भारत के 18 जगहों के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है।

इंडियन एम्बेसी ने की UAE से भारत के 18 जगहों के उड़ानों की टिकट बुकिंग की घोषणा, ऐसे करें टिकेट बुक

वहीं इन उड़ानों को लेकर इस दुबई में इंडियन एम्बेसी ने घोषणा की है कि इन 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2020 के बीच UAE से भारत के 18 जगहों के लिए संचलित की जाने वाली उड़ानों की टिकट बुकिंग आज सुबह UAE टाइम के अनुसार 10 बजे शुरू होगी वहीं भारतीय समय अनुसार 11 बजे है।

इसी के साथ  दुबई में इंडियन एम्बेसी ने इन टिकट बुकिंग कहाँ से होगी इस बात की जानकारी भी दी है। इंडियन एम्बेसी ने जानकरी दी है कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2020 के बीच UAE से भारत के 18 जगहों के लिए उड़ाने संचलित की जाने वाले उड़ानों की टिकट एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट (www.Indiaexpress.in) से कर सकते हैं। और ये सभी जानकारी इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट करके दी है।

इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट किया है कि भारत जाने के इच्छुक भारतीय नागरिक और इसके विपरीत इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इंडियन एम्बेसी इस पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उडान की लेकर सभी जानकरी दी है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चली गयी है जिसकी वजह से UAE में फंसे हुए ये लोग वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं और इन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकर ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है।