Placeholder canvas

UAE में स्थित भारतीय दूतावास ने किया खास ट्वीट, नए अंदाज में बताया हिंदी और अरबी भाषा में खास सबंध

भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया और ये हिंदी दिवस राजेंद्र सिंह के 50 वें जन्मदिन पर हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में मनाया जाता है। इस हिंदी दिवस के मौके पर अबू धाबी में स्थित इंडियन एम्बेसी ने खास ट्वीट किया।

हिंदी दिवस के मौके पर अबू धाबी में स्थित इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट करके हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ भारतीय दूतावास ने इस ट्वीट में हिन्दी की शब्दावली शेयर किए हैं और इंडियन एम्बेसी ने कई सारे हिंदी शब्द के अंग्रेजी और अरबी अनुवाद के शव्द भी पोस्ट किया है।

अबू धाबी में स्थित इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट करके कहा है कि आप सब को #हिंदी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।  आइये हिन्दी की अपनी शब्दावली सबसे साझा करें। #WordOfHindi का उपयोग करते हुए प्रति दिन एक हिंदी शब्द के अंग्रेजी और यदि संभव हो तो अरबी अनुवाद के साथ पोस्ट करें।

आज का हमारा शब्द है: दोस्ती – Friendship – الصداقة
इसी के साथ इंडियन एम्बेसी ने एक और ट्वीट करके कहा है कि हिन्दी के कुछ और शब्द जो कि #UAE में सामान्य बोलचाल में प्रयोग किए गये हैं

सीधे जाइए – Go straight – روح سيدها, चाय – Tea – شاى , बस – Bus – باص, सही – Correct – صحيح
आपके सुझावों का स्वागत है।
वहीं अन्य ट्वीट में इंडियन एम्बेसी कुछ और शब्द जिनको हिन्दी और अरबी में एक जैसा बोला जाता है की बारे में बताया है।
कमीज – Shirt – قميص, किताब – Book –  كتاب, कुर्सी – Chair – كرسي,  ख़बर – News – خبر

आपको बता दें, अबू धाबी में सबसे ज्यादा प्रवासी भारत के हैं और ये लोग यहां पर नौकरी करने के सिलसिले में यहां रहते हैं और भारतीयवासियों की हिंदी राष्ट्रीय भाषा है