Placeholder canvas

दूतावास ने दी खुशखबरी; भारतीय प्रवासी जल्द आ सकेंगे हैं UAE, समस्या का निकाला जाएगा समाधान

UAE के भारतीय दूतावास ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा UAE में रहने वाले भारत के नागरिकों को लेकर है जो कि इस समय भारत में फंसे हुए हैं।

UAE के भारतीय दूतावास ने कहा है कि UAE में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जानकारी दी है कि हम अपने उन सभी नागरिकों की चिंताओं को जानते हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं लेकिन यात्रा प्रतिबंध के कारण इस समय भारत में फंसे हुए हैं। वहीं अबू धाबी के दूतावास ने ये भी कहा है कि यूएई के विदेश मंत्रालय के साथ इन चिंताओं के बारे में बात की गयी है और अब जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा और उस बात की जानकारी अबू धाबी के भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके दी है।

अबू धाबी के भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके कहा है कि हम अपने नागरिकों की चिंताओं से भली-भांति अवगत हैं जो आमतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं लेकिन वर्तमान में भारत में हैं। हमने यूएई के विदेश मंत्रालय के साथ इन चिंताओं को उठाया है और एक समाधान पर पहुंचने के लिए उनके साथ लगातार काम कर रहे हैं।

आपको बता दें, भारत में कोविड -19 वायरस की एक घातक दूसरी लहर के बीच, दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई गलियारों में से एक, भारत से संयुक्त अरब अमीरात में यात्री प्रवेश को 25 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था। वहीं इस लिस्ट में अब तब से, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका को सूची में जोड़ा गया है। वहीं इस यात्रा प्रतिबन्ध की वजह से UAE में काम करने वाले भारतीय प्रवासी फंस गये हैं।