Placeholder canvas

कुवैत के भारतीय दूतावास ने 27 जून कांसुलर सेवाओं को बंद करने की घोषणा, जानिए फिर कब होगा शुरू

कुवैत के भारतीय दूतावास ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा कांसुलर सेवाओं को लेकर है। दरअसल, कुवैत के भारतीय दूतावास ने कांसुलर सेवाओं को बंद करने की घोषणा करी है।

कुवैत के भारतीय दूतावास ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि COVID-19 से संबंधित एहतियाती स्वास्थ्य उपाय के तहत, भारतीय दूतावास 27 जून से 01 जुलाई, 2021 तक कांसुलर सेवाओं के लिए बंद रहेंगी लेकिन  मिशन द्वारा पूर्व नियुक्ति के आधार पर आपातकालीन कांसुलर सेवाएं प्रदान की जाती रहेंगी।

इसी के साथ कुवैत के भारतीय दूतावास ने  जानकारी दी है कि आपातकालीन कांसुलर सेवाओं के लिए अनुरोध कृपया cons1.kuwait@mea.gov.in पर भेजें। तीनों पासपोर्ट केंद्रों पर दी जाने वाली पासपोर्ट सेवाएं जारी रहेंगी।

अगले कुछ हफ़्तों के लिए निर्धारित दूतावास द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम अगली सूचना तक पुनर्निर्धारित किए गए हैं।