Placeholder canvas

UAE में भारतीय दूतावास में मनाया गया 74वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा

भारत में हर साल 15 अगस्त के दिन पूरे देश के लोग अपनी आजादी को सेलिब्रेट करते है। भारत देश के हर एक नागरिक के दिल में अपने देश के इतना प्यार हैं कि आज के दिन को पूरी शानदार तरीके से स्वतंत्रता दिवस रूप मनाते हैं, फिर चाहे वो भारत रह रहे हो, या फिर किसी ओर देश में, भारत के नागरिक जहां रहते है।

वहीं अपने स्वतंत्रता दिवस को तिरंगा फहरा कर सेलिब्रेट करते है। आज की ही तारीख को 74 साल पहले साल 1947 को हमारा भारत आजाद हुआ था। इस साल हम लोग अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। आज UAE में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने भी अपने भारत देश की इस आजादी को सेलिब्रेट किया है।

बता दें कि पूरे UAE में लगभग 3 मिलियन भारतीय नागरिक रहते है और वहां काम करते है। हर साल UAE में स्थित इंडियन स्कूल और संघों में काफी बड़े लेवल पर आज दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। जिसके लिए इन स्कूलों में काफी बड़े इंवेट किए जाते है जहां पर बच्चे देश भक्ति को लेकर भाषण देते है, भारतीय सांस्कृतिक प्रोग्राम होते है, इवेंट में सजावट भी सारे इंडियन ट्रेडिशनल के जैसी ही होती है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस पेडमिक की वजह से किसी भी जगह पर इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन नही किया गया है।

इस साल UAE में मौजूद इंडियन एम्बेसी में स्वातंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। एम्बेसी में इस बार भारतीय स्वातंत्रता दिवस के प्रोग्राम में सिर्फ एम्बेसी के स्टाफ ने भाग लिया है, एम्बेसी अपना स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते हुए बताए गए सभी नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है।

UAE में भारतीय दूतावास में मनाया गया 74वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा

UAE दुबई और उत्तरी अमीरात में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ अमन पुरी ने सुबह 7.30 बजे झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया। भारतीय दूतावास में भी कुछ ही समय बाद, 8.30 बजे राजदूत पवन कपूर के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।