Placeholder canvas

दुबई में इंडियन एम्बेसी ने जारी करी एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों को दी ये अहम सलाह

इस समय सभी देश कोरोना वायरस कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना कहर को लेकर दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास ने भारतीय नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है।

दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास ने भारतीय नागरिकों को एडवायजरी जारी करते हुए कहा है बिलकुल जरूरी स्थिति हो तभी वाणिज्य दूतावास केंद्र आए। इसी के साथ ये भी कहा गया है कि शहर में कोविड-19 के मामलों की वृद्धि के बीच कई इलेक्ट्रोनिक प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करें। वहीं एडवायजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, “वाणिज्यिक सेवाओं के लिए दूतावास आने की इच्छा रखनेवाले भारतीय समुदाय को गैर जरूरी तौर पर आने से बचने की सलाह दी है।

वहीं दूतावास के दफ्तर आए बिना विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करें। सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय होने के नाते हिदायत दी जाती है कि संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से जारी कोविड-19 के उपायों और गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें। दुबई में रहनेवाले सभी भारतीय नागरिकों पर स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी है।

दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास ने ये एडवायजरी इसलिए जारी करी है क्योकि साल के आखिर में छुट्टियों के मौसम में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कारोबार खोलने और कर्फ्यू में ढील देने पर दुबई को विश्व स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से अब एडवायजरी जारी करी गयी है। इसी के साथ फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भीड़भाड़ से बचना प्रवासी समुदाय के लिए जरूरी है।

आपको बता दें, दुबई में स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास दुबई, शारजाह, रास अल खैमाह, फुजैरा और उम्म अल क्वावेन में रहनेवाले 2.6 मिलियन भारतीय नागरिकों को अपनी सेवाएं मुहैया कराता है। संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को 3 हजार 525  कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले उजागर हुए।