Placeholder canvas

दुबई में अब छुट्टी के दिन भी खुलेगा भारतीय महावाणिज्य दूतावास

हाल ही में भारतीय काॅमर्स एम्बेसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल 1 अगस्त से दुबई में इंडिया का कॉन्सुलेट जनरल एम्बेसी हर वीकेंड छुट्टी और पब्लिक पर भी खुला रहेगा। इस बात की जानकारी खुद कॉन्सुलेट जनरल डॉ. अमन पुरी ने दी है।

बता दें कि इंडियन डिप्लोमेट ने ऑफिशियल तौर पर 19 जुलाई रविवार को दुबई में कॉमर्स एम्बेसी का कार्यभार संभाला है। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस समय के हालात को देखते हुए उन्होंने बोला कि दुबई के कॉमर्स एम्बेसी हफ्ते के सातों दिन खुला रहेगा, जिसमें वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे शमिल है। उन्होंने ये भी कहा कि “1 अगस्त से 31 दिसंबर तक छुट्टियों के दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉमर्स खुला रहेगा। इसके अलावा इमरजेंसी आवश्यकताओं के लिए कॉन्सुलर सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें इमरजेंसी ट्रेवल के लिए पासपोर्ट रिन्यूअल जैसे चीजें शामिल है।”

दुबई में अब छुट्टी के दिन भी खुलेगा भारतीय महावाणिज्य दूतावास

इंडियन डिप्लोमेट डॉ अमन पुरी ने कहा कि मौजूदा हालत के आधार पर हफ्ते के सभी दिनों मे कॉन्सुलेट जनरल को खुला रखने का फैसला भी रिव्यू पर आधारित है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमे लगता है कि आने वाले दिन कठिन होने वाले है। इसके साथ ही लोगों को हमारे समर्थन की जरूरत हो सकती है। वैसे ये कुछ नया नहीं हैं, पोस्ट और मिशन के लिए हमारे सहयोगी हमेशा संकट ग्रस्त भारतीयों के सपोर्ट में आगे आए बड़ा है, यहां पर जरूरतें भी बड़ी है। ऐसे हालातों में हम सबको एक साथ होकर काम करना शुरू होगा।

इंडियन डिप्लोमेट डॉ अमन पुरी ने आने ये भी कहा कि UAE में फंसे भारतीय के प्रत्यावर्न की दिशा में सपोर्ट जारी रखना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने ये भी कहा कि “एक प्राथमिकता के रूप में हम घर लौटने के लिए दुबई में फंसे भारतीय नागरिकों का सपोर्ट करना जारी रखेंगे। अब तक कॉन्सुलेट जनरल ने 1, 70, 000 भारतीय नागरिक को दुबई और नॉर्थ UAE से वापस उनके घर भेजने में मदद की हैं।”