Placeholder canvas

भारतीय प्रवासियों ने गर्भवती बिल्ली की जान बचाकर पेश की मानवता की मिसाल, दुबई के शासक ने दिया इनाम

दुबई के प्रधानमंत्री और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक भारतीय की तारीफ करी और उसकी ये तारीफ उसकी मानवता की वजह से हो रही है। वहीं दुबई के प्रधानमंत्री ने भारतवंशी को इनाम भी दिया है।

जानकरी के अनुसार, दुबई में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्डिंग पर बिल्ली लटके हुए देखा गया। ये बिल्ली की ऐसी हालत में है कि कभी भी गिर सकती है। इसी दौरान चार लोग वहां पहुंच जाते हैं और गिरती हुई बिल्ली को ‘फिल्मी स्टाइल’ में बचा लेते हैं। वहीं इस घटना के बाद में पता चला कि जिस बिल्ली को बचाया गया वो प्रेग्नेंट थी उसका का नाम Deira है। जिन्होंने इस प्रेग्नेंट बिल्ली बचाया उन चार लोगों में 2 भारतीय भी थे।

देखिए वीडियो

वहीं इस वीडियो को दुबई के शासक अल मकतूम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन उन्होंने लिखा- हमारे खूबसूरत शहर में दयालुता के ऐसे कृत्यों को देखकर गर्व और खुशी होती है। जो कोई भी इन गुमनाम नायकों की पहचान करता है, कृपया उन्हें धन्यवाद देने में हमारी मदद करें। वहीं दुबई के शासक ने चारों लोगों को उनके नेक कार्य के लिए इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये दिए हैं वहीं इनाम पाने वालों में 2 लोग भारत के हैं।

दुबई शासक कार्यालय के एक अधिकारी ने आतिफ महमूद (पाकिस्तानी), एक भारतीय ड्राइवर (नासिर) और मोहम्मद राशिद, जिसने वायरल वीडियो शूट किया को इनाम के रुपये सौंप दिए हैं।”

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोग प्रेग्नेंट बिल्ली को बचाने वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि भारतीय जहां होते हैं। मानवता का झंडा हमेशा बुलंद रखते हैं।