Placeholder canvas

दुबई में भारतीय प्रवासी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौ’त, पुलिस कर रही मामले की जांच

UAE से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि UAE के शहर दुबई में एक भारतीय प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ’त हो गई है। इस 40 साल के भारतीय प्रवासी को बीते रविवार के दिन दुबई में उसके कमरे में मृ’त पाया गया था। मरने वाले भारतीय शख्स के छोटे भाई और चचेरे भाई ने इस जानकारी गल्फ न्यूज को दी।

अपने कमरे में मृ’त पाए गए भारतीय प्रवासी की पहचान Shaji Alathum Kandiyil के रूप में की गई। वो दुबई के डीरा इलाके में रहते थे और गोल्ड सूक में एक छोटे से ज्वैलरी वॉर्कशॉप के मालिक थे। शाजी अलथुम कंडियिल पिछले 13 साल से दुबई में रहते और कमाते थे।

दुबई में भारतीय प्रवासी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, पुलिस कर रही मामले की जांच

Shaji Alathum Kandiyil मूल रूप से केरल के कन्नूर जिले के निवासी थे। वो अपने पीछे एक पत्नी और दो बच्चो को छोड़कर चले गए है। उनकी एक सात साल की बेटी और दो साल का बेटा हैं। वहीं Shaji Alathum Kandiyil के छोटे भाई शैजू ने गल्फ न्यूज को घटना के बारे में बताते हुए कहा कि “हमें उनका शरीर बे’जान मिला। कमरा अंदर से बंद था।”

बता दें कि, जिन परिस्थितियों में शाजी की मृ’त्यु हुई वो अभी तक साफ नहीं हैं। वहीं उनके चचेरे भाई जुनेश ने कहा “हमने दरवाजे पर एक छोटे से अंतराल के जरिए से उनकी डे’ड श’व को देखा लेकिन हम इसे नहीं खोल सके। हमने तुरंत पुलिस को फोन किया।”“

शाजी एक बहुत ही शांत और सादे किस्म का व्यक्ति था। वो अपने परिवार और दोस्तों के लिए बहुत उदार और वफादार था। उन्होंने अपने परिवार का भी भरपूर सहयोग दिया है।” फिलहाल इस समय लोगों को पुलिस के जवाब का इंतजार है। वहीं बात करें UAE में कोरोना वायरस के केस की तो बता दें कि देश में इन कोरोना वायरस के केस में काफी हद तक कम हो गया है।