Placeholder canvas

कोरोना संकट: भारत सरकार ने साल के आखिरी तक लगाया शेड्यूल international flights पर प्रतिबंध

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं अब इस अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को दिसंबर के अंत तक लगाने का फैसला किया है और इस बात की घोषणा बुधवार को गृह मंत्रालय करी है। माना जा रहा है कि यह खबर अरब से आने-जानें वाले भारतीय प्रवासियों और कामगारों के लिए काफी अहम है।

कोरोना संकट: भारत सरकार ने साल के आखिरी तक लगाया शेड्यूल international flights पर प्रतिबंध

गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ भारत ने दिसंबर के अंत तक अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध का विस्तार किया है। वहीं ‘कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ निगरानी, ​​कंटेनर और सावधानी के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये हैं जिसमे कहा गया है कि केवल गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति के रूप में यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा “अगले महीने भर में आसमान पर ले जाएगी।

जानकारी के अनुसार, भारत ने मार्च के अंत में सभी हवाई यात्राओं को स्थगित कर दिया, लेकिन घरेलू उड़ानों को 25 मई को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया गया। वहीं कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार द्वारा अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए गये प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है।

कोरोना संकट: भारत सरकार ने साल के आखिरी तक लगाया शेड्यूल international flights पर प्रतिबंध

 

 

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 6 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं भारत में इस कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 92 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।