Placeholder canvas

UAE, कुवैत समेत सभी खाड़ी देशों की उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार ने की बैठक

भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने खाड़ी में भारतीय राजदूतों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान वी. मुरलीधरन ने उन खाड़ी देशों से भारत के लिए फिर से फ्लाइट सेवा को बहाल करने के मुद्दे पर चर्चा की।

इसको बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी है कि खाड़ी देशों के हमारे राजदूतों से इस बात अनुरोध किया गया था कि वे अपने मेजबान देशों के साथ भारत के साथ उड़ानें फिर से शुरू करने का मुद्दा उठाएं। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारत में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिती में काफी सुधार हो रहा है। ऐसे में भारत से हवाई यात्रा पर लगे प्रतिबंधों में ढील मिलनी चाहिए।”

UAE, कुवैत समेत सभी खाड़ी देशों की उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार ने की बैठक

अपनी बात को जारी रखते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हाल ही में इटली में संपन्न ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर सऊदी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान विशेष रूप से इस मुद्दे को उठाया है।

अरिंदम बागची ने कहा कि हम मौजूदा समय में उन भारतीय प्रवासियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें दुनिया भर के विभिन्न देशों की यात्रा करने की आवश्यकता है। सरकार इस मुद्दे को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।

UAE, कुवैत समेत सभी खाड़ी देशों की उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार ने की बैठक

बता दें, दुबई के लिए फ्लाइट सेवा 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर भारतीय विमानन कंपनियों के वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है। विस्‍तारा एयरवेज के अलावा इंडिगो एयरलाइन्‍स ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कई बार फ्लाइट प्रतिबंध बढ़ाने के बाद 15 जुलाई से दोनों देशों के बीच हवाई मार्ग फिर से खुलने जा रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे के कारण 24 अप्रैल से ही विमानों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था।

गल्फ न्यूज ने जानकारी दी है कि विस्तारा एयरवेज की दुबई से नई दिल्‍ली की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। वहीं यूएई की अमीरात एयरलाइऩ और फ्लाइ दुबई की फ्लाइट 16 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही एतिहाद एयरवेज अपनी उड़ान 22 जुलाई से शुरू करेंगे। वहीं अबूधाबी ने ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई से भारतीय प्रवासियों को आने की अनुमति देगा। सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है ईद के बाद से भारत से उड़ान‍ फिर से शुरू हो सकती है।