Placeholder canvas

अबू धाबी के एक फ्लैट में मृ’त पाए गए भारतीय पति-पत्नी

UAE की राजधानी अबू धाबी के एक फ्लैट में भारतीय पति जनार्दन पट्टियरी और उनकी पत्नी मिनिजा मृ’त पाए गए हैं।  बता दें कि ये भारतीय पति पत्नी केरल राज्य के रहने वाले थे और 18 साल पहले ये दोनों अबू धाबी आए थे। यानी ये भारतीय पति पत्नी की जोड़ी पिछले 18 साल से अबू धाबी में रह रहे थे। बता दें कि 57 साल के जनार्दन पट्टियरी एक चार्टर्ड एजेंसी में काम कर रहे थे, वहीं उनकी 52 साल की पत्नी मिनिजा एक ऑडिट फर्म में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट काम कर रही थी।

इन दोनों के साथ एक ही कंपनी काम करने वाले इनके दोस्त ने बताया कि केरल के कोझिकोड जिले से आए दोनों पति पत्नी बहुत ही ज्यादा साधारण लाइफ जीते थे। हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से जनार्दन पट्टियरी ने अपनी नौकरी हाथ धो लिया था, जिसके बाद से दोनों ही पति पत्नी बहुत ही ज्यादा परेशान रह रहे थे।

अबू धाबी के एक फ्लैट में मृ'त पाए गए भारतीय पति-पत्नी

वहीं इन लोगों के साथ काम करने वाले एक दोस्त ने बताया कि जनार्दन पट्टियरी अपनी नौकरी के जाने के बाद उन्होंने अपनी कार भी बेच दी थी। दोस्त ने ये भी बताया कि दोनों पति पत्नी का व्यवहार बेहद शांत और सीधा था, उन लोगों कि किसी से भी कोई ल’ड़ाई – झ’गड़ा या फिर अनबन नहीं थी।

बता दें कि भारतीय नागरिकता वाले इन पति पत्नी का एक ही बेटा है जो अबू धाबी स्कूल में पढ़ाई पूरी करके इस समय अभी भारत के बैंगलोर में काम कर रहा है। दरअसल गुरुवार की शाम को उनके बेटे ने अपने पिता के दोस्त को फोन किया और बताया कि उसके पापा और मम्मी पिछले चार दिनों से भी एक भी फोन का रिस्पॉन्स नहीं दे रहे है। बेटे के फोन करने के बाद जब इन दोनों के दोस्त ने घर जाकर देखा तो उन्हें उनके घर पर उन दोनों की ला’श पड़ी हुई मिली। इस बात जानकारी उन्होंने तुरंत उनके बेटे और लोकल पु’लिस को दी।