Placeholder canvas

दुबई में हुए सड़क हा’दसे में एक भारतीय कामगार की हुई मौ’त

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहां पर एक भारतीय कामगार की मौ’त हो गयी है। जानकारी के अनुसार, दुबई में सोमवार को एक सड़क हा’द’सा हुआ और उस हा’द’से में एक भारतीय कामगार की मौ’त हुई है।

वहीं दुबई में जिस शख्स की मौ’त हुई है वो शख्स भारत के सरायमीर थाना क्षेत्र का त्रेहन वाला था और इस मृ’त युवक का नाम जफर आलम उर्फ सुड्डू शेरवानी था। ये शख्स चार माह पूर्व दुबई गया था और वहां पर दुबई के अल ऐन शहर में रहकर अल्हेयर मार्केट में टेलरिंग मैटेरियल की दुकान चलाता था।

दुबई में हुए सड़क हा'दसे में एक भारतीय कामगार की हुई मौ'त

 

सोमवार को वो अपने घर से बाज़ार किसी काम के लिए गया था। वापसी के समय जैसे ही वो अबु दहबी के हाइवे पर पहुंचा। उसकी कार का टायर पंचर हो गया और पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके स्टेपनी बदल रहा था कि पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने ट’क्क’र मा’र दिया और ये शख्स गं’भी’र रूप से घा’य’ल हो गया।

वहीं इस घा’य’ल शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया और हॉस्पिटल के डाक्टर ने जांच पड़ताल करने के बाद मृ’त घोषित कर दिया। इसी के साथ जब इस हा’द’से की सूचना मंगलवार को इस शख्स के घरवालों को मिली तो उसके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गयी है वहीं अब इस शख्स के घरवाले इस शख्स की डे’ड बॉ’डी के इंतजार कर रहे हैं।